बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर अपने जमाने के सुपरस्टार कहे जाते थे। एक्टर ने फिल्म ‘बॉबी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी और एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दीं।  एक दौर था जब ऋषि कपूर की पहचान रोमांटिक हीरो के तौर पर थी। उनकी कई फिल्में आज भी दर्शकों की फेवरेट हैं, लेकिन उनकी फिल्म हिना को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में सरहद के पार की लव स्टोरी देखने को मिली थी।

इस फिल्म की एक्ट्रेस रातों रात करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई थीं। हम बात कर रहे हैं मशहूर एक्ट्रेस जेबा बख्तियार की। उनकी फिल्म हिना के गाने ‘मैं हूं खुशरंग हिना’ और ‘देर ना हो जाए’ आज भी पसंद किए जाते हैं।  जेबा बख्तियार की उनके पिता के साथ एक बचपन की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। क्या आप जानते हैं कि जबा ने एक या दो नहीं बल्कि 4 शादियां की थीं।

राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं एक्ट्रेस

पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार पाकिस्तान के एक बड़े ही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। जेबा पाकिस्तान के एक बड़े वकील और पॉलिटिशन याहया बख्तियार की बेटी हैं। जेबा बख्तियार पाकिस्तानी पिता और ब्रिटिश मां की बेटी हैं। जेबा ने ‘मोहब्बत की आरजू’, ‘स्टंटमैन’, ‘जय विक्रांता’ जैसी कई फिल्मों में काम किया। एक्ट्रेस का भले ही बॉलीवुड में करियर ज्यादा लंबा ना रहा हो, लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब लाइमलाइट में रहीं।

जेबा बख्तियार ने की चार शादियां

बता दें कि जेबा ने जब पहली शादी की जब वह महज 17 साल की थीं। उन्होंने क्वेटा के रहने वाले सलमान गिलानी से शादी कर ली थी, लेकिन उनकी पहली शादी 5 साल ही चल सकी और वह अलग हो गए। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी सीरियल अनारकली में काम किया। इस सीरियल में उन्हें खूब पसंद किया गया। इसके बाद जेबा मुंबई आ गईं, जहां उनकी मुलाकात जावेद जाफरी से हुई। दोनों ने 1989 में गुपचुप शादी कर ली, लेकिन 1990 में ही दोनों का तलाक हो गया।

अदनान सामी से की थी तीसरी शादी

जावेद से अलग होने के बाद जेबा ने साल 1993 में अदनान सामी से निकाह किया था। दोनों का एक बेटा भी है। जिसका नाम अजाम सामी है। अजान अब पाकिस्तानी ड्रामा और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। जेबा और अदनान सामी का रिश्ता 4 साल में ही खराब हो गया था। बेटे की कस्टडी के लिए जेबा ने लंबी कानूनी लड़ाई भी लड़ी थी। अदनान सामी से अलग होने के बाद वह पाकिस्तान वापस चली गईं और वहां टीवी और फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और साल 2008 में सोहेल लगारी से निकाह किया। एक्ट्रेस सोहेल के साथ अपने रिश्ते पर पब्लिकली बात नहीं करती हैं।