देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पढ़ाई और डिग्री को लेकर काफी लंबे समय से जनता और विपक्षी दल में बहस छिड़ी हुई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कई मौके पर पीएम शिक्षा और डिग्री पर प्रश्न खड़े कर चुके हैं। हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से उनकी कॉलेज की डिग्री मांग ली थी।

केजरीवाल ने मांग की थी कि पीएम मोदी की कॉलेज की डिग्री को सार्वजनिक किया जाए। इसके अलावा पीएम की डिग्री को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच पोस्टर वार भी देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल को पीएम मोदी की डिग्री पर सवाल उठाने पर गुजरात हाई कोर्ट ने केजरीवाल को तगड़ा झटका देते हुए उनकी पिटिशन को ‘तुच्छ’ बताया और साथ ही 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया है।

वहीं आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी पर सवाल उठाते हुए रविवार 2 अप्रैल को कहा था कि अगर उनकी डिग्री की जांच की गई तो वह फर्जी निकलेगी। इन सबके बीच अनुपम खेर की मां अनुपम खेर की मां ने इस विषय भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अनुपम खेर की मां की रिएक्शन आया सामने

अनुपम खेर ने अपनी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री और पढ़ाई पर सवाल उठाने वालों को जवाब दे रही हैं। वीडियो में अनुपम खेर, मां दुलारी से पूछते हैं कि कुछ लोग बोल रहे हैं कि मोदी पढ़े-लिखे नहीं हैं।

इस पर मां दुलारी बोलती हैं कि ‘तो आप पढ़ा लो उसको। वो तुम्हारे जैसे दस को पढ़ाएगा। वो इतना काम कर रहे हैं। लोगों के साथ उठ-बैठ रहे हैं और बताओ वो पढ़े-लिखे नहीं है। और पढ़ने में क्या है? दिमाग होना चाहिए। दिमाग सबसे ज्यादा जरूरी है। पढ़े-लिखे लोगों में ही कहां दिमाग होता है।’ सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि पीएम मोदी का डिग्री मामला तकरीबन 8 साल पुराना है। साल 2016 में अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए और एमए की डिग्री मांगी थी।