उत्तर प्रदेश के देवरिया में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता से पार्टी के ही कुछ नेताओं द्वारा मारपीट का मामला सुर्खियों में बना हुआ है। इसी बीच इस मुद्दे पर एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के प्रवक्ता को खूब खरीखोटी सुनाई। संबित पात्रा ने कहा कि इन्हें हाथ जोड़ कर मानना चाहिए कि इनसे गलती हुई है। ये भी कहा कि ‘हनुमान जी का गदा जब इनके सिर पर पड़ेगा तब समझेंगे ये।’
आपको बता दें कि बीते दिनों यूपी के देवरिया में कांग्रेसियों द्वारा अपनी ही महिला कार्यकर्ता के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट वाला वीडियो खूब वायरल हुआ। इसी मुद्दे को लेकर आजतक पर लाइव डिबेट के दौरान संबित पात्रा कांग्रेस के प्रवकत्ता पर बिफरते दिखे।
संबित पात्रा ने कहा- ‘आप मुझे एक वीडियो या डिबेट दिखाइए जिसमें हमारी पार्टी के नेता ने कुलदीप सेंगर को डिफेंड करते हुए इस प्रकार की अभद्रता की। मैं बता रहा हूं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ही इन्हें डुबोएंगे। आज इनको शांत रहना चाहिए। इन्हें एक्सेप्ट करना चाहिए कि गलती हुई है इनसे और गलती ठीक करेंगे। पीछे हनुमान जी हैं शायद , हनुमान जी का गदा पड़ेगा। हनुमान जी गदा से इनके सिर के ऊपर प्रहार करो तभी इनको समझ आएगा।’
उन्होंने आगे कहा- ‘इनको जनता की भाषा भी समझ नहीं आती है। हम भी यहां इन्हें भद्रता के साथ समझा रहे हैं, फिर भी समझ नहीं आता। आप मां सीता का अपमान कर रहे हैं, हनुमान जी का गदा जब पड़ेगा सिर के ऊपर तब जाकर शांत होंगे। दुखद है, यहां भाषा का प्रयोग देखिए। मैं यहां तंदूर कांड, भवरी देवी कांड नहीं लेकर आया। ये न्यायसंगत नहीं होगा।
पात्रा ने कहा, ऑन कैमरा जिस प्रकार का व्यवहार उत्तरप्रदेश में एक उप-चुनाव को लेकर किया गया है, जहां चंद दिनों पहले महिला सशक्तिकरण और महिला न्याय के लिए वाड्रा के दोनों भाई बहन गए थे। स्वाभाविक है ये दुनिया पूछ रही है कि राहुल गांधी उस दिन अपने-आप गिर गए थे, उठकर खड़े कब होंगे? मैं ये सवाल पूछता हूं।’
कांग्रेस को हाथ जोड़ कर मानना चाहिए इनसे गल्ती हुई है: @sambitswaraj#हल्ला_बोल #Devariya
लाइव: https://t.co/fOz5QPkk43 pic.twitter.com/2FZK0LUBD5— AajTak (@aajtak) October 11, 2020
बीजेपी लीडर ने आगे कहा-‘ उस दिन गिर गए थे, गिरे ही रहेंगे या उठकर खड़े भी होंगे? अपनी बहन तारा यादव के लिए ट्वीट करेंगे। तारा यादव से मैं सवाल पूछना चाहूंगा- ‘बहन तारा यादव जी आप खुद बताइए, आप कांग्रेस की एक डेडिकेटेड कार्यकर्ता हैं। जिस प्रकार से हाथरस की विक्टिम को गले लगाने की कोशिश की थी प्रियंका वार्ड्रा ने, प्रियंका आप के घर आकरआपको गले लगाएंगी आपको सांत्वना देंगी कि बहन आपके साथ जो हुआ ठीक नहीं हुआ मैं इसके खिलाफ एक्शन लूंगी। तो क्या आपको ठीक लगेगा कि नहीं लगेगा?’
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन सामने आई कांग्रेसी नेताओं की शर्मनाक करतूत।
देवरिया, उत्तर प्रदेश में कांग्रेसियों द्वारा अपनी ही महिला कार्यकर्ता के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट करना बेहद दुखद एवं निंदनीय है। एक सभ्य समाज में इस प्रकार का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/TGgFklMnrs
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) October 11, 2020
बताते चलें, एक वीडियो सामने आया है जो कि देवरिया, उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है। इसमें कांग्रेसियों द्वारा अपनी ही महिला कार्यकर्ता के साथ सार्वजनिक रूप से मारपीट होती दिखाई देती है। वीडियो में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी दफ्तर में प्रत्याशी की घोषणा के बाद अपना विरोध जताती हुई नजर आ रही हैं।
इसी बीच वहां मौजूद दर्जनभर कांग्रेस कार्यकर्ता महिला नेत्री के पास आ धमकते हैं और चिल्लाने लगते हैं। इसमें कुछ लोग उन्हें धक्का देते हुए मारपीट करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो के अनुसार महिला जब किसी नेता से बात कर रही होती हैं तभी पीछे से उनके सिर पर तेज हाथ लगता हैं और मारपीट शुरू हो जाती है।

