भाजपा के निशाने पर अक्सर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी रहते हैं। तंज कसने से लेकर, मजाक उड़ाने तक के लिए भाजपा नेता राहुल गांधी के नाम का उपयोग करते हैं। पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद एक बार फिर भाजपा राहुल गांधी को घेरने में लगी हुई है। एक चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है।

आज तक पर एक चर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पंजाब चुनाव में मिली हार पर कहा कि “हम तो इसे चुनौती की तरह स्वीकार करते हैं और फिर उस पर काम करते हैं।” संबित पात्रा बोल ही रहे थे कि कांग्रेस प्रवक्ता सलमान निजामी ने टोकते हुए कहा कि “अगर आप चुनौती की तरह लेकर मेहनत करते हैं तो मध्य प्रदेश में पैसे के दम पर सरकार क्यों गिरा दी?”
इस पर संबित पात्रा ने कहा कि भाई साहब एक काम कीजिये। उत्तर प्रदेश में आप ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लीजिए। मैं आपको बधाई दे देता हूं।”

इसके बाद संबित पात्रा से सवाल पूछा गया कि ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी राज्य में भाजपा सरकार नहीं बना पाई तो वो ईडी (ED)-चोटी का जोर लगा देती है? इस पर संबित पात्रा ने कहा कि “हाल ही हुए पांच राज्यों में मध्य प्रदेश का नाम नहीं है लेकिन कांग्रेस के प्रवक्ता अब मध्य प्रदेश का जिक्र कर रहे हैं।”

इस पर फिर कांग्रेस प्रवक्ता ने टोकते हुए कहा कि आपने मध्य प्रदेश में हमारी सरकार क्यों गिराई, ये बताइये? संबित पात्रा ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि “पहले इनको टाइम मशीन पर बैठाकर भेजो।” इस पर सलामन निजामी ने कहा कि “जवाब नहीं है तो यहां कपिल शर्मा का शो बना रहे हैं, कोई कपिल शर्मा का शो नहीं चल रहा है जो पूछा जा रहा है जवाब दीजिये।”

संबित पात्रा ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि “ये कपिल शर्मा का क्या शो है। कपिल शर्मा तो आपके यहां बैठे हुए हैं। मतलब राहुल गांधी।” इस पर मौजूद दर्शक हंस पड़ते हैं। संबित पात्रा कहते हैं कि” हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं, इनके यहां बड़े-बड़े नेता (कपिल सिब्बल) सवाल पूछ रहे हैं लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है और ये हमसे सवाल पूछने आ जाते हैं।”

बता दें कि कांग्रेस का एक गुट (G 23) के नेता अलग बैठकें कर रहे हैं। कांग्रेस के ही नेता कपिल सिब्बल पर कांग्रेस के ही नेता हमलावर हैं। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बयान को अपमानजनक बताते हुए कपिल सिब्बल को पार्टी से निकालने की मांग उठा दी। गौरतलब है कि कपिल सिब्बाल ने कहा था कि गांधी परिवार को कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व से अलग होना चाहिए और किसी अन्य को मौका देना चाहिए।