आज तक की लाइव डिबेट में अंजना ओम कश्यप ने बीकेयू नेता राकेश टिकैत से सीधा सवाल कर लिया। आगामी चुनावों को लेकर अंजना ओम कश्यम ने राकेश टिकैत से पूछा, ‘आपको लगता है कि आप यूपी के चुनाव प्रभावित करेंगे?’ इस पर राकेश टिकैत जवाब देते हैं- ‘जब हमारी लड़ाई इनसे हो रही है और ये हमारी बात नहीं मानेंगे तो हम प्रभावित तो करेंगे।’
अंजना आगे पूछती हैं, क्या बोलेंगे आप इनके खिलाफ? जवाब में राकेश टिकैत कहते हैं- ‘भाई हम बोलेंगे कि इनको वोट मत देना। गन्ने का हमारा भुगतान है 4 साल में क्या देश में महंगाई नहीं बढ़ी क्या? गन्ने का रेट भी नहीं बढ़ा? बिजली भी सबसे ज्यादा पूरे देश में उत्तर प्रदेश में ही महंगी है। गन्ने का 14 दिन में भुगतान होना चाहिए, भुगतान नहीं हुआ। आलू का किसान पूरी तरह से बर्बाद है। आलू हमारे बुलंदशहर से शुरू हो जाते हैं और बिहार तक आलू जाता है। ये पूरी बेल्ट है, पर आलू का किसान बर्बाद है।’
अंजना आगे कहती हैं- ‘दो सवाल आपसे एपीएमसी कहीं नहीं गई है, वो रहेगी, इसके लिए वो अलग से इंफ्रास्ट्रक्चर के पैसे दे रहे हैं।’ इस पर राकेश टिकैत कहते हैं- ‘कहां दे रहे हैं, वो तो एक लाख करोड़ रुपए कहां कहां देंगे! ये झूठ बोलते हैं पूर्ण रूप से। इनका तो विश्वास ही नहीं करना चाहिए।’
क्या आपको लगता है कि आप उत्तर प्रदेश के चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं? देखिए इस सवाल के जवाब में क्या बोले @RakeshTikaitBKU #SpecialReport | @anjanaomkashyap pic.twitter.com/tmbaarfiqy
— AajTak (@aajtak) July 22, 2021
बता दें, भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इससे पहले आजतक पर कहा था कि सरकार को बिना किसी शर्त के किसानों के साथ बातचीत करनी चाहिए। कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी मौजूद थे। पात्रा के सामने ही टिकैत कहने लगे कि किसान था, है और रहेगा। सरकार का तो अता-पता भी नहीं है कि कल रहेगी या नहीं।
ऐसे में संबित पात्रा भी टिकैत को जवाब देते हुए कहने लगे कि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ी विनम्रता से किसानों से आग्रह किया है कि वे कृषि कानूनों के हर क्लॉज को लेकर सरकार से बात करें।