कश्यप की ‘घोस्ट स्टोरी’

गाइडेंस फॉर इंटरमीडियरी एंड डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड के निशाने पर आए हैं अनुराग कश्यप। कश्यप बिंदास फिल्मकार हैं। छह साल फिल्म लेखन करने के बाद जब उन्होंने बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म ‘पांच’ बनाई तो सेंसर बोर्ड ने उसे प्रमाण पत्र देने से ही इनकार कर दिया यह कहते हुए कि यह अतिहिंसक और अभद्र भाषा से भरी फिल्म है। लिहाजा कश्यप की ‘पांच’ आज तक रिलीज नहीं हो पाई। कश्यप की चार लघु फिल्मों के जोड़ से तैयार फिल्म ‘घोस्ट स्टोरी’ के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। यह फिल्म 1 जनवरी 2020 में नेटफ्लिक्स पर प्रसारित की गई थी। इन चार कहानियों का निर्देशन किया था करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप ने। फिल्म में गर्भपात के बाद एक महिला अपने भ्रूण को निगलती दिखाई गई है। इसी पर एतराज जताया जा रहा है। मामले में नेटफ्लिक्स को आरोपी बनाया गया है। नेटफ्लिक्स ने जवाब दिया है कि शिकायत को संबंधित निर्माताओं तक पहुंचा दिया गया है।

आमिर तैयार

आमिर खान का फिल्म बनाने का अपना तरीका और उसके प्रचार करने की अपनी रणनीति है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को जितना विशेष बनाना था, बनाया है। आप सोचिए इस फिल्म की पटकथा पर बीते दो दशक से काम कर रहे थे अभिनेता अतुल कुलकर्णी, जिन्होंने अमेरिकन लेखक रूथ के साथ मिलकर ‘लाल सिंह चड्ढा’ का लेखन किया है। मूल रूप से यह हॉलीवुड की 1995 में रिलीज फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की रीमेक है और बाकायदा फिल्म के अधिकार खरीद कर इसे बनाया गया है। मगर इसमें इतने बदलाव हुए हैं कि ‘फॉरेस्ट गंप’ को इसमें ढूंढ़ना पड़ेगा। मार्केटिंग रणनीति के तहत इस फिल्म की शूटिंग देश की 100 जगहों पर की गई है। खान ने अपनी इस फिल्म की अतिथि भूमिका में शाहरुख खान और सलमान खान को जोड़ लिया है। इस तरह ‘लाल सिंह चड्ढा’ में तीनों खानों को एक साथ देखा जा सकेगा। क्रिसमस की छुट्टियों के बीच इसे रिलीज किया जाएगा।

प्रतिस्पर्धा और श्रद्धा

बीते दस सालों से श्रद्धा कपूर को ठीक ठाक फिल्में मिलती रही हैं और कोई ऐसा साल नहीं गया जिस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज न हुई हो। अगर अब उनके करिअर में ठहराव दिखने लगा है। कैम्पों और गॉडफादरों की सिफारिशों से बचने के बाद अभिनेत्रियों के लिए कम ही फिल्में बचती हैं। ऐसे में अभिनेत्रियों को डर होता है कि एक झटके में वे हाशिए पर न आ जाएं। श्रद्धा कपूर के पास इस समय शूटिंग करने के लिए लव रंजन की फिल्म भर बची है। जिन करण जौहर पर फिल्मवालों के बच्चों को आगे बढ़ाने के आरोप लगते हैं उन्होंने भी श्रद्धा कपूर को अब तक सिर्फ एक बार अपनी फिल्म (गोरी तेरे प्यार में) में अतिथि भूमिका में ही मौका दिया। हालांकि ‘आशिकी’ से मशहूर श्रद्धा को साजिद नाडियाडवाला, टी सीरीज, एकता कपूर जैसे कई तगड़े बैनर मिले।