बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की गिनती इंडस्ट्री के टैलेंटेड अभिनेताओं में की जाती है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर ने बॉलीवुड में अपने दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। हाल ही में एक्टर ’12वीं फेल’ फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस कम बजट की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया। वहीं अब विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर खुलकर बात की। इसके अलावा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हुईं चर्चा और मीडिया ट्रायल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विक्रांत का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस में जिस तरह लोगों की प्रतिक्रिया आई, उससे वे बहुत परेशान हुए।
मैं बहुत डिस्टर्ब हो गया था
विक्रांत मैसी से हाल ही में स्मिता प्रकाश के पॉडकास्ट में पूछा गया कि ‘बीते कुछ सालों में सुसाइड के केस बहुत बढ़ रहे थे, कई एक्टर्स भी इसमें शामिल हैं तो क्या इससे वह परेशान होते हैं? इसका जवाब देते हुए विक्रांत ने कहा कि सुशांत सिंह की मौत के बाद मैं बहुत डिस्टर्ब हो गया था और इसके बाद जो मीडिया ट्रायल हुआ। उनकी मौत को लेकर सोशल मीडिया और न्यूज में काफी बातें बोली गईं। उनकी पर्सनल लाइफ, रिलेशनशिप और प्रोफेशनल स्ट्रगल को पब्लिक डोमेन में लाकर रख दिया बिना जाने की बात कितनी सच है और नहीं।’
लोग 15 दिन तक एंजॉय कर रहे थे
एक्टर ने आगे कहा कि ‘सुशांत सिंह की मौत सोशल मीडिया पर लोगों के कमेंट आना शुरू हुए। यह सब कुछ करीब 45 दिन तक चला, लेकिन शुरूआती 15 दिनों तक लोगों ने इसे खूब एंजॉय भी किया। मुझे लगता है कि हम वास्तव में यही हैं। यह भी हमारी वास्तविकता का एक हिस्सा है और यह दिल तोड़ने वाला है। वहीं एक्टर से जब पूछा गया कि सुशांत के निधन पर कई सेलेब्स ने चुप्पी साधी हुई थी। इस पर एक्टर ने कहा कि यही वजह है कि मैं कभी इस इंडस्ट्री को परिवार नहीं कहता। यह एक कम्यूनिटी है, लेकिन परिवार नहीं है।’
ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई ’12वीं फेल’
बता दें कि विक्रांत की हालिया रिलीज ’12वीं फेल’ को इंडिपेंडेंट नॉमिनेशन के रूप में ऑस्कर 2024 में भेजा गया है. फिल्म को कमल हासन, ऋषभ शेट्टी, संजय दत्त, फरहान अख्तर और अनिल कपूर अहम भूमिका में हैं।