भारत ने कोरोनारोधी टीके की 100 करोड़ डोज लगाकर इतिहास रच दिया है। एक वर्ग इस सफलता के लिए मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है, तो दूसरा आलोचना। न्यूज 18 पर इसी मुद्दे पर डिबेट चल रही थी। जिसमें एंकर अमिश देवगन वैक्सीन को लेकर कांग्रेस नेताओं के पुराने बयान गिनवाने लगे। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे भड़क गए।
अमिश देवगन ने कहा कि तब वैक्सिनेशन के लिए विपक्ष ने बहुत अजीबो-गरीब बातें कही थीं। देवगन ने कहा, ‘आपकी पार्टी ने क्या-क्या कहा था, एक-एक करके मैं सब बता देता हूं। मेरे पास तो पूरा रिकॉर्ड है सर। मनीष तिवारी ने क्या कहा था कि सरकार का व्यक्ति पहले वैक्सीन क्यों नहीं लगवा रहा? 16 जनवरी को उन्होंने ये कहा था। शशि थरूर ने कहा था को-वैक्सिन को समय से पहले मंजूरी देना बेहद खतरनाक है। ये स्वागत वाले कदम थे? राशिद अल्वी ने क्या कहा था? सरकार विपक्ष के खिलाफ साजिश कर रही है, वैक्सीन का डर जायज है।’
इस पर कांग्रेस नेता सफाई देने लगते हैं और कहते हैं- ‘अमिश जी, शशि थरूर जी ने साफ कहा था क्योंकि तब थर्ड फेस के ट्रायल नहीं हुए थे। उन्होंने स्वागत किया था, देखिए गलत बात मत बोलिए। आप झूठ बोल रहे हैं देश के सामने।’
इसपर अमिश देवगन कहने लगे- ‘राशिद अल्वी कहते हैं कि विपक्ष को खत्म करने के लिए वैक्सीन बनाई गई है। कमाल की बात कर रहे हो। आप मुझे पर नाराज हो रहे हो। आप ही के नेताओं ने ये बात कही है… ये अमिश देवगन ने नहीं बोला। नाराज होना है तो शशि थरूर पर होइए, राशिद अल्वी पर होइए। अभय भाई, आप राशिद अल्वी को फोन करिये तुरंत मेरे शो से और बोलिए कि भाई क्या बोल दिया? फजीहत हो रही है हमारी आज।’
इसपर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे नाराज हो जाते हैं और कहते हैं कि सरकार का एजेंडा मत चलाइये, बोलने का मौका दीजिये। कैसे एंकर हैं आप? बुलाकर बोलने का मौका भी नहीं देते। भारतीय जनता पार्टी की आरती उतारते रहते हैं।
आपको बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 100 करोड़ की डोज पूरी होने पर ट्वीट करके देश को इस उपलब्धि पर बधाई दी थी और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने लिखा था, ‘‘बधाई हो भारत! यह दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है।’’