उत्तराखंड विधानसभा के लिए 14 फ़रवरी को मतदान होगा। मतदान से पहले सभी प्रत्याशी धुआंधार चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसी बीच उत्तराखंड के घनसाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनीलाल शाह का ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसमें वो वोटर्स से भावुक अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं और कह रहे हैं कि इस भिखारी को वोटों की भीख दे दो।

टिहरी गढ़वाल जिले के धनसाली विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी धनीलाल शाह अपने क्षेत्र में जा जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं और कह रहे हैं कि मुझे भिखारी समझकर वोटों की भीख दे दो। इतना ही नहीं जनता के सामने वे भावुक तरीके से प्रचार करते हुए यह भी कह रहे हैं कि इस बार मुझे वोट देकर विधानसभा भेजें या 11 मार्च को मेरी अर्थी पर आकर एक लकड़ी डाल दें।   

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वे पहले चार बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें एक बार भी जीत नहीं मिली है। वे दो बार बसपा के टिकट पर, एक बार निर्दलीय और एक बार कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। पिछले चुनाव में वे घनसाली सीट से भाजपा के शक्ति लाल शाह से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में धनीलाल शाह को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 10450 और शक्ति लाल शाह को 22103 वोट मिला था।

हालांकि 2012 के विधानसभा चुनाव में भी यह सीट भाजपा के खाते में गई थी। भाजपा के भीम लाल आर्य ने कांग्रेस के धनीलाल शाह को हराया था। लेकिन 2016 में पार्टी व्हिप का उल्लंघन उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया था जिसके बाद भाजपा से उन्हें निष्कासित कर दिया गया था। हालांकि भीम लाल आर्य भी इस बार के विधानसभा चुनाव में घनसाली सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोंक रहे हैं।

घनसाली पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही खूबसूरत जगह है। यहां हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। लेकिन विकास के दृष्टिकोण से यह इलाका अभी तक पिछड़ा हुआ है। कई जगहों पर न तो सड़क का निर्माण हो पाया है और न ही मोबाइल नेटवर्क पहुंच पाया है।