यूपी की राजनीति का सस्पेंस खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक के बाद एक करके तीन बीजेपी विधायकों ने इस्तीफे आलाकमान के सामने फेंक दिए। सभी के सपा में शामिल होने के कयास थे लेकिन देर शाम मौर्य की बेटी का बयान सामने आ गया कि अभी उनके पिता सपा में शामिल नहीं हुए हैं। इस बीच एक और बीजेपी विधायक की बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पिता गायब हैं।
बीजेपी विधायक विनय शाक्य की बेटी रिया शाक्य ने मंगलवार को एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में रिया शाक्य ने कहा कि मेरे पिताजी लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। उनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में कराया गया था, जिसके लिए मैं सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उनका कहना है कि चुनाव को देखते हुए हम लोग बीजेपी के लिए क्षेत्र में काम कर रहे हैं। उनके चाचा देवेश शाक्य विधायक पिता को लखनऊ लेकर चले गए हैं। रिया शाक्य ने वीडियो में सरकार से मांग की वो पिता का पता लगाकर परिवार से मिलवाएं।
मैं भाजपा नहीं छोड़ रहा : धर्मसिंह सैनी
उधर, योगी सरकार में आयुष मंत्री धर्मसिंह सैनी ने मंगलवार को एक वीडियो बयान जारी करके कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य के मंत्री पद तथा भाजपा से इस्तीफे के बाद अन्य विधायकों के भी पार्टी छोड़ने की अटकलें थीं जिनमें सैनी का नाम भी था। हालांकि, सैनी ने इन अटकलों को खारिज करते हुए आज एक वीडियो जारी किया है। सैनी ने वीडियो में कहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य उनके लिए बड़े भाई हैं लेकिन उनके भाजपा छोड़कर सपा में शामिल होने की सूचना उन्हें नहीं है।
https://twitter.com/Interceptors/status/1480926295332728838?s=20
सैनी ने कहा है कि उन्होंने भाजपा क्यों छोड़ी है, इसके कारणों की जानकारी मुझे नहीं है। विधायक ने हालांकि एक सूची का उल्लेख करते हुए कहा कि मौर्य के साथ पार्टी छोड़ने वाले विधायकों की सूची में उनकी भी नाम दिया गया है लेकिन ये बिलकुल गलत है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा छोड़कर नहीं जा रहा हूं।
गौरतलब है कि मौर्य के इस्तीफे के बाद बांदा जिले के तिंदवारी विधानसभा सीट से विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, शाहजहांपुर जिले के तिलहर विधानसभा सीट से विधायक रोशन लाल वर्मा तथा कानपुर देहात के बिल्हौर सीट से विधायक भगवती सागर ने भी आज भाजपा से इस्तीफा दे दिया।