दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने उत्तर प्रदेश की एक चुनावी सभा में अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश बाबू टोटी वापस कर दो। उनका कहना था कि मोदी जी ने जैसे ही घोषणा की कि हर घर नल से जल पहुंचाएंगे तो सपा चीफ टोटी लेकर ही भाग गए। उनका कहना था कि आप टोटी वापस नहीं भी करोगे तो भी घरों में जल पहुंचाकर रहेंगे।

भाजपा सांसद का कहना है कि प्रदेश के लोगों ने इस बात को मान लिया है कि योगी और मोदी के साथ चलने में ही भलाई है। उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी के साथ है। भाजपा सांसद ने दावा किया कि 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 325 सीटें जीती थी, इस बार 326 सीटें जीतकर इतिहास रचेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी, योगी पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने जो भी योजनाएं चलाईं, वह जनता के बीच पहुंच रही हैं। इसका निश्चित रूप से भाजपा को फायदा मिलेगा। मनोज तिवारी ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जैसे लोग मलाई काटने वाले लोग हैं। भाजपा की सरकार में भी मंत्री रहे और मलाई नहीं काट पाए। भाजपा में मलाई नहीं जनता की भलाई है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता भाजपा की तरफ आशा-भरी नजरों से देख रही है।

हालांकि, उनके तंज पर कुछ लोगों ने उन्हें आड़े हाथ भी लिया। अजीत कुमार ने लिखा कि ये नाचने वाला क्या बोल रहा है। इसे नचवाना चाहिए। रजत ने जवाब देकर कहा कि अरे हर जगह से जनता भाग रही है। एक ने लिखा- भाई इसी हरकत की वजह आप मृदंग बन गए हो। सुरेंद्र पाठक ने लिखा कि अरे रिंकिया के पापा दिल्ली की जनता की तरफ से दिए गए जूते को वापस कर दो।

बेरोजगार के हैंडल से ट्वीट किया गया कि दूसरी टोटी खरीद लो मनोज जी पैसा हमसे ले लेना पर बात बेरोजगारी और किसानों पर होगी। सुनील ने लिखा कि इन्ही सभी हरकतों की वजह से ये पिटता है रिंकिया के पापा।

एक ने कहा कि रिंकिया के पापा! बाबा की चिलम में गाँजा भरो और नाच -गाकर लोगों का मनोरंजन करो, इसी लायक हो? मनोज सुमन ने लिखा- जहां जहां यह जाता है वहां वहां बीजेपी निश्चित हारती हैं बीजेपी के लिए अगर कोई मनहूस है तो वही मनोज तिवारी।