केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं नरेंद्र मोदी की छोटी बहन हूं, आप एक बहन से पूछ रही हैं कि उसके भाई क्या होगा? मैं डंके की चोट पर कह रही हूं कि 2014 में नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।”
टाइम्स नाउ नवभारत से बात करते हुए स्मृति ईरानी ने भाजपा की सीटें कम होने के अंदेशे और अखिलेश यादव की रैली में उमड़ने वाली भीड़ से जुड़े सवाल पर कहा, “हर राजनीतिक दल का अधिकार है कि वह पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़े, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है।”
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सरकार से सवाल किया था। इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में स्मृति ईरानी ने कहा, “ममता बनर्जी बंगाल में उन लोगों के घर तक नहीं गईं जहां बेटों को लटकाया गया, उनका पाप केवल इतना था कि वे भाजपा के कार्यकर्ता हैं। यूक्रेन छोड़िए, ममता बनर्जी आज तक उन घरों तक नहीं गईं जहां की बेटियों का बलात्कार हुआ क्योंकि वे भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं। ममता बनर्जी आज तक उन परिवारों के यहां नहीं गईं, जिनके घरों को जलाया गया।”
स्मृति ईरानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी लोग कार्यकर्ता हैं, नेता केवल नरेंद्र मोदी हैं। सरकार पर तानाशाही करने के आरोपों पर ईरानी ने कहा, “आप ढड़ल्ले से बोल रही हैं, तानाशाह होते तो बोलतीं?”
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर तंज किया है। स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान पर तंज करते हुए कहा कि वह (प्रियंका गांधी) अपने राजनीतिक और पारिवारिक क्षमता के बारे में डंके की चोट पर कह रही हैं कि जो घर में लड़का है वो लड़ नहीं सकता। बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 7 मार्च को मतदान होगा, जबकि विधानसभा चुनावों के नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।