सपा गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि वे योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में रहते हुए जेल में बंद मुख़्तार अंसारी से मिलने गए थे। राजभर ने कहा कि सीएम योगी ने मुख़्तार से मिलने को लेकर चेतावनी भी दी थी लेकिन उसके बाद भी वे मंत्री रहते हुए 7 बार बांदा जेल और 11 बार पंजाब की रोपड़ जेल में मिले।

गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने मुझसे कहा था कि खबरदार अगर मुख़्तार से मिलने बांदा जेल चले गए। लेकिन हमने कहा कि मैं तो मंत्री रहते हुए भी 7 बार बांदा और 11 बार रोपड़ जेल जाकर मुख़्तार अंसारी से मिला। अगर हिम्मत हो तो रोक लीजिए। हमने तो बांदा जेल जाकर मुख्तार अंसारी से बैठकर भी बातचीत की।

सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर कई मौकों पर मुख़्तार अंसारी के समर्थन में बयान दे चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले मीडियाकर्मियों के सामने कहा था कि अगर मुख़्तार अंसारी या उनके बेटे मेरी पार्टी से टिकट मांगेगे तो वे टिकट देने पर जरुर विचार करेंगे।

बता दें कि मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को पिछले दिनों गैंगस्टर मामले में जमानत दी और उन्हें जेल से रिहा करने का आदेश भी दिया गया। लेकिन मुख़्तार अंसारी पर कई मामले दायर होने के कारण उन्हें चुनाव तक जेल में ही रहने का आदेश दिया गया है। पिछले दिनों यूपी पुलिस ने इसको लेकर एक बयान भी जारी किया था और कहा था कि मुख्तार अंसारी जेल से रिहा नहीं हो रहे हैं। पुलिस की तरफ से ट्वीट में लिखा गया कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ मौजूदा समय में कुल 12 केस दर्ज हैं। इनमें गाजीपुर में 4, वाराणसी में 1, आजमगढ़ में 1, बाराबंकी में 1 और मऊ में 5 केस दर्ज हैं।

 गौरतलब है कि मुख़्तार अंसारी पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। वे पहले बार बसपा के टिकट पर 1996 में विधानसभा चुनाव जीते। इसके बाद उन्होंने 2002, 2007, 2012 और फिर 2017 में जीत दर्ज की। तीन चुनाव मुख़्तार ने जेल में रहकर ही जीता।