उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत के साथ सत्ता में वापसी की है। मतगणना से पहले सूबे में वाराणसी सहित कई जगहों पर ईवीएम को लेकर काफी बवाल हुआ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यदाव ने गंभीर सवाल उठाए थे। अब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गलती वोटिंग मशीन की नहीं है। सारा खेल इंसान के दिमाग में लगी चिप का है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के चुनाव के नतीजे आए हैं। उससे ये बात जाहिर हो गई है कि जनता ने दोबारा बिजेपी को सत्ता देने का फैसला लिया है। हम इसकी इज्जत करते हैं। ये आवाम का और जनता का लिया फैसला है। साथ ही मैं अपने पार्टी के अध्यक्ष शौकत अली और उत्तर प्रदेश में पार्टी के तमाम जिम्मेदारों का शुक्रियादा करता हूं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और हैदराबाद से आकर यहां मेहनत करने वाले पार्टी के मेंबर्स का भी शुक्रियादा करता हूं।’
ओवैसी ने ईवीएम को लेकर अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, ‘ जो पार्टियां अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ईवीएम का चीख-पुकार कर रहे हैं। मैंने 2019 में भी कहा था कि गलती ईवीएम की नहीं है। लोगों की दिमाग में चिप डाल दी गई है, उसकी गलती है। कामयाबी हुई है जरूर, मगर यह 80 : 20 की कामयाबी है।’
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में ओवैसी ने 100 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन यूपी की जनता किसी पर भरोसा नहीं दिखाया। उन्होंने मुसलिम वोटों को लेकर कहा कि अल्पसंख्यकों को वेट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जाता है। मुसलमान झुनझुना बन जाते हैं। हम और मेहनत करेंगे। गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लोकल चुनाव लड़ेंगे।
राज्य में योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रचंड जीत के साथ भाजपा ने लगातार दूसरी बार सत्ता में वपासी की है। वहीं सपा+ को 125 सीटें हासिल हुई। कांग्रेस को दो और बसपा को एक सीट मिला। भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में लौटी है। साल 2017 में भी उसने शानदार जीत हासिल की थी।