20 फ़रवरी को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होगा। तीसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रही है। इसी बीच एक टीवी चैनल पर आयोजित डिबेट शो में भाजपा प्रवक्ता ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जनता त्रस्त तो मायावती मस्त। साथ ही उन्होंने कहा कि मायावती ही एक ऐसी नेत्री रही होंगी जिन्होंने जन्मदिन पर 5 करोड़ की नोटों की माला पहनी थी।
आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित डिबेट शो में एंकर अंजना ओम कश्यप के सवाल के जवाब भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मायावती ही एक ऐसी नेत्री रही होंगी। जिन्होंने जन्मदिन पर 5 करोड़ की नोटों की माला पहनी। जब जनता त्रस्त थी तब मायावती मस्त थी। साथ ही उन्होंने कहा कि लखनऊ के पार्क में लगी मायावती की मूर्ति में एक झोला है जो लाखों का है और जिसे लाने के लिए सरकारी विमान भेजा जाता था।
बता दें कि साल 2010 में मायावती को एक कार्यक्रम के मंच पर एक बड़ी माला पहनाई गई थी। जो खास तौर पर नोटों से बनवाई गई थी। इस माले को लेकर इतना विवाद हुआ कि इसमें आयकर विभाग को हस्तक्षेप करना पड़ा। विपक्षी दलों ने तो सीबीआई जांच की भी मांग थी। उस दौरान मायावती उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री थीं। हालांकि हंगामा होने के बाद भी मायावती पर ख़ास असर नहीं पड़ा। बाद में उन्होंने पत्रकारों की मौजूदगी में भी एक कार्यक्रम में नोटों की माला पहनी थी।
इतना ही नहीं मायावती के कार्यकाल में अपनी मूर्तियां बनवाने का भी आरोप लगा था। कहा जाता है कि मायावती की मूर्तियों पर 3.49 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। इसके अलावा मायावती ने अपने शासनकाल में अपनी पार्टी के सिंबल हाथी की काफी विशालकाय मूर्तियां बनाई थी जिसे कई पार्कों में लगाया गया था। कहा जाता है कि इस प्रोजेक्ट पर मायावती ने करोड़ो रुपए खर्च किये थे।
पिछले कई दशकों में राज्य की सत्ता के केंद्र में रही बसपा इसबार उतनी मजबूती से चुनाव लड़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है। मायावती ने अभी तक ही कुछ ही रैलियों को संबोधित किया है। उत्तरप्रदेश में बसपा का आधार वोट बैंक 20 फीसदी से ज्यादा रहा है। इनमें से बड़ा हिस्सा दलित समुदाय का है। लेकिन पिछले कुछ सालों में भाजपा ने इसमें बड़ी सेंध लगाई ह।
