उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। चुनाव में सभी पार्टियां अपने विपक्षी दलों के खिलाफ हमलावर हैं। इसी बीच एक टीवी चैनल पर आयोजित कार्यक्रम में जब सपा नेता ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में यूपी आखिरी नंबर पर है तो भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने 10 तारीख के लिए टिकट करा लिया है।

दरअसल एबीपी न्यूज पर आयोजित कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेता ने एंकर के एक सवाल के जवाब में कहा कि हम समाजवादी आज बहस इस बात पर कर रहे हैं कि उत्तरप्रदेश नीति आयोग की रिपोर्ट में शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में आखिरी पायदान पर है। आप उत्तरप्रदेश के लोगों को न शिक्षा दे पा रहे हो और न स्वास्थ्य दे पा रहे तो ऐसी सरकार को जनता जरूर हटाएगी।

सपा प्रवक्ता के इन आरोपों के बाद एंकर ने भाजपा प्रवक्ता से सवाल पूछते हुए कहा कि अखिलेश यादव कहर रहे हैं कि जनता ने खड़ी कर दी है खटिया, इसलिए बयान दे रहे हैं घटिया। इसपर भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने विदेश के लिए 10 तारीख का टिकट करा लिया है। आगे उन्होंने एक सूची दिखाते हुए इसका दावा भी कर दिया।  

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं। जिन नौ ज़िलों में मतदान हो रहे हैं उनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल है। चौथे चरण के मतदान में 624 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है।

चौथे चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। चौथे चरण में ऐतिहासिक मतदान करें, नागरिक के इस अधिकार का सम्मान करें!