उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान बाराबंकी में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि आप यह बताएं आपने किसका नमक खाया है। आपने देश का नमक खाया है या किसी और का?

बाराबंकी में आयोजित जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम देश का नमक खाते हैं। साथ ही उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने देश का नमक खाया कि मोदी का नमक खाया। लेकिन प्रधानमंत्री यह समझ रहे हैं कि हम सबने ने उनका नमक खाया है। प्रधानमंत्री जी आप भी देश का नमक खाकर प्रधानमंत्री बने हैं, अगर किसी और का नमक खाकर प्रधानमंत्री बने हैं तो हमें बताएं। 

इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के एक भाषण को लेकर भी उनपर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी अब आवारा जानवरों के गोबर से दौलत पैदा करने का नया जुमला दे रहे हैं। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने उन्नाव की जनसभा में कहा था कि 10 मार्च के बाद छुट्टा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई व्यवस्था बनाई जाएगी। 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी। उसके बाद जो पशु दूध नहीं देता है, उसके गोबर से भी आय हो, ऐसी व्यवस्था मैं आपके सामने खड़ी कर दूंगा।

बाराबंकी में असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी पर भी हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी खुद को मुसलमानों का हितैषी बताकर मुस्लिमों का वोट मांगती रही। लेकिन एक भी काम उसने मुसलमानों के पक्ष में नहीं किया। अखिलेश यादव की सरकार में जब भी सरकारी भर्तियां हुईं तो केवल यादवों की हुईं। भाजपा सरकार में भी मुसलमानों को कुचलने का काम किया गया।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान भाजपा सरकार में डरा सहमा हुआ है। लोगों को धर्म के नाम पर बरगलाने की कोशिश की जा रही है लेकिन लोग अब समझ चुके हैं और जनता बदलाव चाहती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश और राज्य की किसी भी सरकारों ने मुस्लिम समुदाय के लिए कई काम नहीं किया।