Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्वांचल के दौरे पर निकली प्रियंका गांधी बीजेपी खेमे में बड़ी सेंध लगाने में सफल हुईं हैं। आज (20 मार्च) प्रियंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगी। इस बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय की बहू अमृता पांडेय को उन्होंने कांग्रेस में शामिल करा लिया है। बता दें कि अमृता, महेंद्र नाथ पांडेय के बड़े भाई जितेंद्र पांडेय की बहू हैं। कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर अमृता ने कहा कि हमारा कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ पुराना नाता है।
कांग्रेस ज्वाइन करने के मुद्दे पर बोलीं अमृता पांडेय: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने के मुद्दे पर अमृता पांडेय ने कहा कि उनका सुसराल बीजेपी से जुड़ा है जबकि मायका कांग्रेसी रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी अब राजनीति में सक्रिय हो गई गई हैं, ऐसे में उनकी घर वापसी हो रही है। अमृता ने कहा कि उनका कांग्रेस और गांधी परिवार से लगाव रहा है।
दिन भर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीजेपी पर साधा निशाना: अमृता पांडेय ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे ब्राह्मण विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर नरेंद्र मोदी का नहीं बल्कि कांग्रेस का है। अमृता ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने ब्राह्मणों के साथ-साथ समाज के सभी वर्ग के लोगों को ठगा है।
महेन्द्र नाथ पाण्डेय का बयान: इस बीच यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय कहा कि मेरी कोई बहू नहीं है। इसके अलावा पाण्डेय ने ट्विटर पर अपनी बेटी और पत्नी की फोटो लगाते हुए कहा कि मेरे पूरे परिवार की ओर से सभी देशवासियों को रंगों के त्योहार होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
चुनाव लड़ने के मुद्दे पर दिया ये जवाब: कांग्रेस में शामिल होने जा रहीं अमृता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी को तय करना है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका मकसद प्रियंका गांधी के साथ मिलकर काम करना है।
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की प्रयागराज से गंगा के रास्ते शुरू हुई तीन दिवसीय यात्रा आज (20 मार्च) को वाराणसी में पूरी होगी। उनकी इस पूर्वांचल यात्रा के दौरान केंद्र व यूपी की सरकार के साथ पीएम मोदी निशाने पर रहे हैं। ऐसे में महेंद्रनाथ पांडेय के भाई जितेंद्रनाथ पांडेय की पुत्रवधू अमृता को कांग्रेस में शामिल करा कर प्रियंका एक बड़ा संदेश देना चाहती हैं।
