उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जारी है जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए कल यानी 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। चुनाव प्रचार के क्रम में आज अखिलेश यादव हाथरस के सिकंदराऊ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गर्मी वाले बयान पर जवाब दिया। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि बाबा मुख्यमंत्री स्मार्टफोन चलाना नहीं जानते इसलिए वह लोगों को स्मार्टफोन नहीं दे पाए।

बाबा कंप्रेशर हैं क्या?: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “आजकल बाबा कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे, कभी आप लोग अपना फ्रीज ठीक करवाने गए हैं? अगर फ्रिज ठंडा नहीं करता तो मकैनिक कहता है कि इसका कंप्रेशर खराब है। तो बताओ हमारे मुख्यमंत्री कंप्रेशर है क्या कि गर्मी निकाल देंगे?

हम रोजगार निकालेंगे: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अगर यह गर्मी निकालने की बात कर रहे हैं तो हम यह कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने पर हम फौज से लेकर पुलिस में भर्तियां निकालेंगे। युवाओं को रोजगार देंगे और युवाओं का भविष्य संवारने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनने पर जितने भी खाली पद पड़े हुए हैं, उन सभी पर भर्तियां निकाली जाएंगी ताकि युवाओं को रोजगार मिले।”

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि हमने लखनऊ में देखा है कि बीएड ,बीटीसी और शिक्षामित्र वालों को कितना अपमानित होना पड़ा है। कितने सालों से यह लोग भटक रहे हैं, 69 हजार शिक्षक भर्ती वालों को लाठियां खानी पड़ी । भारतीय जनता पार्टी ने कई नौकरियों को उलझाने का काम किया। यह सिर्फ इसलिए किया कि युवाओं को कहीं रोजगार ना मिल जाए, इसीलिए उन्होंने कई बार परीक्षा भी रद्द की।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी में एक सभा के दौरान कहा था कि क्या कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ लोगों को गर्मी लग रही है। लेकिन 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा था कि मैं तो मई और जून के महीने में भी शिमला जैसा माहौल बना देता हूं।