उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान एक दूसरे के विरोधी नेता आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। गोंडा में एक सभा को संबोधित करते हुए कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने यूपी चुनाव में पाकिस्तान के एंट्री करा दी।

बृजभूषण सिंह ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी जीत गई तो आपका नाम कहीं नहीं लिखा जाएगा। सेहरा बंधेगा किसी रमजान के सिर पर, किसी ठाकुर और तिवारी के सिर पर नहीं। जब सेहरा रमजान के सिर बंधेगा तो खुश पाकिस्तान होगा और हारेगा हिंदुस्तान। बीजेपी सांसद के इस बयान पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ये लोग महंगाई और बेरोजगारी पर बात नहीं करते।

महंगाई , बेरोजगारी में प्रदेश एक नम्बर पर: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में महंगाई एक नंबर पर है, बेरोजगारी एक नंबर पर है, भ्रष्टाचार एक नंबर पर है। राजभर ने आगे कहा कि एक पत्रकार ने मिर्जापुर में मिड डे मील की हकीकत दिखा दी तो योगी जी ने उसको जेल में डाल दिया।

ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि जब ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान, स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी बसपा में थे तो बसपा की सरकार बनती थी। हम लोग भाजपा में आए तो भाजपा की सरकार बनी और अब जब सपा में आए हैं तो सपा की सरकार बनेगी।

गुजरातियों ने चला दांव: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी जी अपने बिरादरी के लोगों के भी नहीं हुए। अपने ही जाल में फंस गए बेचारे। केशव मौर्य मुख्यमंत्री बनने वाले थे लेकिन योगी जी का दांव लग गया और मुख्यमंत्री बन गए। फिर सोचने लगे कि अब हम प्रधानमंत्री लायक हो गए और नहीं समझ पाए कि गुजराती (मोदी और शाह) क्या सोच रहे हैं। योगी जी ने इंडिया टुडे और अमेरिका की टाइम्स मैगजीन में अपनी लोकप्रियता छपवानी शुरू कर दी। जब यह खबर मोदी जी और अमित शाह तक पहुंची तो उन्होंने उनको डांटा और बोले कि जल्दी उद्घाटन करो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का। फिर आनन-फानन में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया गया। अभी वहां पर सर्विस रोड नहीं बनी है, शौचालय नहीं है, कोई रेस्टोरेंट नहीं, पेट्रोल पंप नहीं बना है, यहां तक कि कहीं-कहीं रोड भी नहीं बनी है। फिर मोदी जी आए उद्घाटन करने और योगी जी को पैदल कर दिया।

अयोध्या, मथुरा, काशी से नही मिला टिकट: ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि योगी जी ने मथुरा से टिकट मांगा पार्टी ने मना कर दिया ,फिर अयोध्या से टिकट मांगा मना कर दिया, फिर काशी से टिकट मांगा, वहां भी मना कर दिया गया और इनको मठ (गोरखपुर) भेज दिया गया। अब कैसे योगी जी प्रधानमंत्री बनेंगे? गुजरातियों ने ऐसा दांव लगाया। योगी जी भले ही अपनी सीट जीत जाए लेकिन अब लखनऊ नहीं आ पाएंगे , वहीं मठ में रहेंगे।