उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गहमा-गहमी बढ़ी हुई है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही हैं राजनीतिक दलों की तरफ से बयानबाजी तेज होती जा रही है। इसी तरह, एक टीवी डिबेट में उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और अपराध के मुद्दे पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता की बातों के बीच में बसपा नेता बार-बार कह रहे थे कि इनका भोपू बंद कराइए, जिसपर एंकर को बसपा नेता को रोकते हुए बोलना पड़ा कि 20 सेकंड में भोपू बंद हो जाएगा।
एबीपी न्यूज के डिबेट शो ‘हुंकार’ के दौरान ‘अपराध पर कौन गरम, कौन नरम?’ पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला अपनी बात रख रहे थे लेकिन बसपा नेता धर्मवीर चौधरी बार-बार टोकते हुए बोल रहे थे कि इनका भोपू बंद कराइए। इस पर एंकर रुबिका लियाकत ने बसपा नेता को रोकते हुए कहा कि 20 सेकंड में भोपू बंद हो जाएगा, 20 सेकंड का टाइमर सेट है।
धर्मवीर चौधरी ने कहा कि लक्ष्मीनारायण चौधरी का प्रस्तावक दो दिन पहले मारा गया, अभी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का जिक्र करते हुए भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि गृह राज्य मंत्री के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज है और पीएम मोदी अपराध के ऊपर ज्ञान दे रहे हैं।
वही, सपा और कांग्रेस के अपराध की घटनाओं को लेकर लगाए गए आरोपों पर भाजपा नेता मनीष शुक्ला ने कहा कि नाहिद हसन के मामले मे कोर्ट ने जमानत देने से मना किया, इनका एक प्रत्याशी कहता है कि जीतने के बाद हम बदला लेंगे और जब कैमरे लगते हैं तो सफाई देने लगता है। मनीष शुक्ला ने कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री रहते हुए आतंकवादियों को छोड़ने की पैरवी की थी या नहीं।
भाजपा नेता ने सपा पर हमला करते हुए कहा, “आतंकवादियों के समर्थक आप, माफियाओं के समर्थक आप, अतीक से लेकर मुख्तार अंसारी तक को आप बचाते हो।” उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भाजपा और विपक्ष के बीच, जुबानी जंग तेज है। अपराध के मुद्दे पर जहां विपक्ष सत्ताधारी दल पर निशाना साध रहा है तो वहीं, भाजपा का कहना है कि पूर्व की सपा सरकार में अपराध चरम पर था।
