उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान के बीच, सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है। आरएलडी प्रमुख जंयत चौधरी बीजेपी की ओर से ऑफर मिलने के बाद से लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि चुनाव बाद वह भगवा दल के साथ जा सकते हैं। जयंत ने पहले कहा था, “मैं चवन्नी नहीं जो पलट जाऊं”, वहीं अब आरएलडी प्रमुख ने कहा है कि उन्हें हेमा मालिनी नहीं बनना है।

मथुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। जयंत चौधरी ने कहा, “आज ये लोग मीठी-मीठी बातें करके मुझे खुश करना चाहते हैं, मुझे इससे क्या मिल जाएगा? वो इनका कोई प्यार और लगाव नहीं है। मुझे नहीं बनना हेमा मालिनी।” उन्होंने कहा, “जनता के लिए क्या करोगे आप? 700 किसान परिवारों के लिए क्या किया आपने? टेनी (अजय मिश्रा) क्यों मंत्री बने हैं अभी तक?” जयंत चौधरी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि रोज सुबह उठकर नफरत घोलने का काम शुरू कर देते हैं और कोई काम नहीं है।

सीएम योगी के ‘गर्मी’ वाले बयान को लेकर एक बार फिर आरएलडी प्रमुख ने उनपर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “गर्म तो हमारी भाषा है और गर्म तो हम हैं। हम जाट तो पैदा ही गर्म हुए थे, हमारा क्या इलाज कर लोगे। मुझे तो लगता है योगी जी को सर्दी लग गई है, कंबल ओढ़कर गोरखपुर चले जाओ आप।” जयंत चौधरी ने लोगों से कहा कि हमें होशियार रहना होगा क्योंकि सरकार भी हमारे खिलाफ है और तंत्र भी खिलाफ है।

इसके अलावा, बजट को लेकर भी जयंत चौधरी ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमने कल देश का बजट देखा, बजट में किसानों, रोजगार सृजन के लिए कुछ भी नहीं है। बजट में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई जिससे नौजवानों को उम्मीद मिल सके। पीएम फसल बीमा योजना का बजट घटा दिया, किसान और नौजवान पर डबल इंजन की मार पड़ रही है।”

वहीं, जयंत चौधरी के बयान पर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जयंत चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा, “जयंत चौधरी चाहकर भी हेमा मालिनी नहीं बन सकते। एक अभिनेत्री और राजनेता के रूप में उनका देश और दुनिया में एक कद है। हेमा मालिनी ने लगातार मथुरा के लिए काम किया है, जबकि रालोद कार्यकर्ताओं को भी जयंत से मिलने दिल्ली जाना पड़ता है।”