आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की गोरखपुर शहर सीट से राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नामांकन दाखिल किया है। बीजेपी ने गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ को उम्मीदवार बनाया है और गोरखपुर लोकसभा से ही योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद भी चुने जा चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन के वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद थे।

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि, गोरखपुर का हर एक बच्चा, बूढ़ा, मां-बाप सब योगी आदित्यनाथ बन चुके हैं। मैं एक सांसद होने के नाते भी उनसे कहता हूं कि आप सिर्फ नामांकन भर के यहां से चले जाइए। आपको चुनाव जिताने का काम यहां की जनता का और मेरा है। योगी जी ने यहां के लिए अपना पूरा जीवन दिया है। यहां पर सांसद रहे हैं और उन्होंने कई आंदोलनों में भी हिस्सा लिया है।”

आगे सांसद रवि किशन ने कहा कि, “उन्होंने एम्स लाया फर्टिलाइजर कारखाना लाया और अब एक बार फिर से यहां की सेवा के लिए वह आ रहे हैं। यहां से वह फिर विधायक बनेंगे और मुख्यमंत्री का ताज गोरखपुर से ही पहनेंगे। इसलिए यहां पर सारी जनता उत्साहित है।”

बता दें कि गोरखपुर शहर सीट से योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं पर उनके सामने सपा से उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला मैदान में हैं। जबकि चंद्रशेखर रावण ने भी गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

बता दें कि गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ पांच बार सांसद रह चुके हैं। गोरखपुर शहर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। 2002 को छोड़कर 1989 से लगातार गोरखपुर सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है। गोरखपुर शहर सीट से वर्तमान विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल हैं। 2002 से अब तक चार बार लगातार विधायक बन चुके हैं। इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर योगी को वहां से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। हालांकि अखिलेश यादव ने एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगर राधा मोहन दास अग्रवाल चुनाव लड़ना चाहते हैं तो समाजवादी पार्टी उनको टिकट देने को तैयार है। राधा मोहन दास अग्रवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।