उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं और जनसभाओं के साथ-साथ राजनीतिक दल टीवी डिबेट में भी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहें हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर एक न्यूज़ चैनल पर डिबेट चल रही थी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी ,समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के नेता मौजूद थे। डिबेट में बीजेपी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने योगी सरकार के कामों का बखान किया, वहीं बीएसपी के प्रवक्ता ने योगी आदित्यनाथ की भाषा को लेकर बीजेपी सांसद से सवाल किया।
डिबेट में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, “हम बता रहे हैं यूपी में का ब, यूपी में हाथी तो गिराए बा, पंजा बिखराए ब, बबुआ बौखलाए ब और बाबा के भौकाल ब।” बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी के इस बयान के बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि, “जो सुधांशु जी बात कर रहे हैं इन से पूछिए कि मुख्यमंत्री जी क्या कह रहे थे? बजरंगबली हमारे और अली तुम्हारे ,क्या ये मुख्यमंत्री की भाषा होती है?
डिबेट में बीएसपी के प्रवक्ता एमएच खान ने आगे कहा कि, “ये लोग बेरोजगारी पर बात नहीं कर पा रहे हैं। ये लोग महंगाई पर बात नहीं कर पा रहे हैं। पहले बोलते थे कि पेट्रोल-डीजल के दाम कंपनियां तय करती हैं, हमारे हाथ में नहीं है। अब क्यों नहीं पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा रहा है? 10 तारीख के बाद पेट्रोल-डीजल का दाम इतना बढ़ेगा कि जनता की कमर टूट जाएगी। जनता होशियार हो जाओ, भारतीय जनता पार्टी लुटेरी पार्टी है और दंगाई पार्टी है। बहुजन समाज पार्टी सुशासन लेकर आएगी।”
डिबेट में बीएसपी प्रवक्ता एमएच खान द्वारा बीजेपी पर आरोप के बाद बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि , “आज इंटरनेट के जमाने में कोई किसी को मुर्ख नहीं बना सकता। आप जाकर इंटरनेट पर देखिए आज महंगाई दर 5.8% है ,जबकि इनके जमाने में 11% थी। जनवरी 2014 में सिलेंडर का दाम 1241 रुपए था, आज 800 से 900 के बीच है, कोई भी जाकर चेक कर ले।
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और दो चरणों के लिए वोट डाले जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में हो रहा है, जबकि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे।