भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शेष उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाने को लेकर अपने कोर सदस्यों की मैराथन बैठक की। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अपना दल (एस) की नेत्री व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा के साथ उनको उतना सम्मान नहीं मिल रहा है, जितना मिलना चाहिए था।
भारत समाचार से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में मिलकर मजबूती से लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों के नतीजे आने के बाद उनकी सत्ता में जबरदस्त और शानदार वापसी होगी।
सीटों के बंटवारे पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, “भाजपा के साथ हमारी सीटों को लेकर निरतंर चर्चा जारी है। हमारे कार्यकर्ताओं की इच्छाओं के अनुरूप, जिन सीटों पर हम लड़ने के इच्छुक हैं, वो भाजपा के संज्ञान में हैं। हर सीट पर समीकरण अलग होता है लेकिन सही दिशा में हमारी बातचीत आगे बढ़ रही है।”
वहीं, ओमप्रकाश राजभर के दावों पर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा, ” मुझे खुशी है कि वह अपना दल की इतनी चिंता करते हैं और अपना दल को कभी भूलते नहीं हैं। ऐसे ही स्नेह बनाए रखें। हालांकि, वो (ओमप्रकाश राजभर) जरूर बता दें कि कितनी सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं।”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चीन और पाकिस्तान के संदर्भ में दिए बयान पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, “चीन को जवाब देने का काम भारत की सेना और भारत सरकार कर रही है। फिलहाल, हम यूपी चुनाव के बीच में हैं और यूपी की जनता इस बात की चिंता ज्यादा कर रही है कि अखिलेश यादव का गठबंधन उत्तर प्रदेश के लिए क्या विजन रखता है।”
दरअसल, अखिलेश यादव के एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि चीन के मुद्दे पर डॉ. राम मनोहर लोहिया और मुलायम सिंह यादव का साफ नजरिया है। हमारा असली दुश्मन चीन है, पाकिस्तान हमारा राजनीतिक दुश्मन है। लेकिन भाजपा वोट की राजनीति के कारण पाकिस्तान पर निशाना साधती रहती है।
