यूपी विधानसभा चुनाव के चार चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है। बता दें कि सात चरणों में से अब तीन चरण ही बचे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश में सियासी पारा अपने चरम पर है। योगी सरकार की वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रचार करते देखे जा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर लोगों का कहना है कि आखिर जब योगी सरकार ने काम किया है तो पीएम मोदी के नाम पर वोट क्यों मांगा जा रहा है।
दरअसल यूपी चुनाव में जनता का मूड जानने के लिए न्यूज चैनलों पर भी खूब डिबेट देखी जा रही है। ऐसे में देवरिया में एबीपी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में एक शख्स ने योगी सरकार के तमाम विकास कार्यों के दावों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि अगर योगी सरकार ने इतना ही काम किया है तो फिर पीएम मोदी के काम के नाम पर वोट क्यों मांगा जा रहा है?
वहीं एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि मोदी-योगी इस देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करें। कार्यक्रम में एक अन्य शख्स ने कहा कि भाजपा का सिर्फ दो ही फंडा है। एक तो वो गलत बात को इतनी बार बोल देंगे कि वो सच हो जाता है। दूसरा, खुद के पाले में रहने वाले लोगों को Z प्लस सिक्योरिटी देते हैं। इसके अलावा एक और शख्स ने कहा कि एक तरफ योगी जी कहते हैं कि हम गर्मी में विंटर करा देंगे, और दूसरी तरफ शाह जी कहते हैं कि हम 12 के बाद इंटर करा देंगे।
वहीं एक और शख्स ने दावा किया कि यूपी में योगी की सरकार तो बन ही रही है लेकिन साथ में वो भी पुरानी पेंशन व्यवस्था लेकर आएं। दरअसल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने ओपीएस वापस लाने का वादा किया है। इस बीच राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने भी राजस्थान में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर दिया है।
माना जा रहा है कि यूपी चुनाव में पुरानी पेंशन व्यवस्था का मुद्दा काफी प्रभावी है। इसकी मांग को देखते हुए सभी दल अपने घोषणा पत्रों में इसकी वकालत कर रहे हैं।