निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद इन दिनों चुनाव प्रचार अभियान में लोगों से अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी का गठबंधन भारतीय जनता पार्टी से है। सुल्तानपुर की सदर विधानसभा से निषाद पार्टी के प्रत्याशी राज प्रसाद उपाध्याय के लिए प्रचार करने पहुंचे संजय निषाद ने कहा कि दो साल में काम नहीं कर पाया, इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।
संजय निषाद ने कहा, “पहली बार मैं 2019 में सुल्तानपुर आया था। जो वादा किया था वो पूरा नहीं हुआ। मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं। वादा इसलिए पूरा नहीं हो पाया कि निषाद पार्टी का कोई एमपी दिल्ली पहुंचा नहीं पाया था लेकिन इसबार 16 विधायक तुम्हारे विधानसभा में जा रहे हैं। वो पूरा करने के लिए आया हूं।”
उन्होंने कहा कि दो साल पहले मैंने कहा था लेकिन दो साल काम नहीं कर पाया, उसके लिए नाराज मत होना। सत्तर साल से सताए गए लोग हो, 70 गुना गड्ढा खोदा गया है। उसे पाटने में समय लगता था लेकिन दो साल के अंदर भाजपा के साथ निषाद पार्टी का गठबंधन हो गया है। दोनों दल विधानसभा में जाने के लिए तैयार हैं।
वहीं संजय निषाद ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में अखिलेश और मुलायम सिंह पांच बार सीएम रहे। पिछड़ों को मुख्यधारा में लाने के लिए अखिलेश यादव सपा सरकार में अधिक नहीं बस पांच काम बता दें।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने पिछड़ी जातियों को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों और योजनाओं में लोगों के साथ भेदभाव किया गया।
संजय निषाद ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की पहले जमानत जब्त होती थी। लेकिन भाजपा के साथ आने के बाद से ही 2017 में पहली बार वो विधायक बने। लेकिन इस बार राजभर समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ है। ओपी राजभर अपनी भी सीट नहीं बचा पाएंगे।