उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छठे चरण के मतदान के बीच प्रियंका गांधी काशी पहुंची। बता दें कि प्रियंका गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी भी हैं। यहां वो सातवें चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गांधी कबीर चौरा-स्थित विलक्षण संत कवि कबीर की मूलगादी में ही रुकी हुई हैं।
वाराणसी पहुंचने पर प्रियंका गांधी ने दीप प्रज्जवलित कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया। दरअसल काशी में गंगा नदी की काफी अहमियत है। पीएम मोदी भी अपने काशी दौरे पर गंगा स्नान करते देखे गए हैं। इससे लोगों का जुड़ाव काफी देखा गया है। ऐसे में प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी विधानसभा चुनाव के बीच मां गंगा का आशीर्वाद लेने पहुंची।
बता दें कि प्रियंका गांधी अगले तीन दिनों तक काशी में रहेंगी। यहां आगामी सात मार्च को सातवें चरण में मतदान होना है। माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी ने वाराणसी में कबीर चौरा मठ को अपना ठिकाना बनाकर बड़ा राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। दरअसल पिछड़े वर्ग और दलित समाज में संत कबीरदास के सामाजिक न्याय एवं समानता का संदेश बहुत जुड़ाव रखता है।
वहीं मठ के समीप की गलियों में कला व संगीत से जुड़ी कई हस्तियों का घर है। इसके अलावा पद्म पुरस्कार विजेताओं का निवास यहां है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी अपने इस दौरे में अधिकतर लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगी। कांग्रेस की महासचिव ने इस दौरान पद्मविभूषण दिवंगत पंडित किशन महाराज के यशस्वी पुत्र पंडित पूरन महाराज और उनके शिष्यों से मुलाकात की और उन्होंने कुछ देर तक तबले के बोल सुने।
3 मार्च की सुबह प्रियंका गांधी ने कबीर के पालनहार माता-पिता नीरू-नीमा की समाधि पर जाकर दर्शन किया। उन्होंने उनके व्यवसाय से जुड़ी पुरानी सामग्रियों को भी देखा। बता दें कि सातवें चरण में 54 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें अधिकतर सीटों पर अति पिछड़ी जातियों एवं दलितों की संख्या काफी प्रभावी है।