उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांच चरण संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में अब दो चरणों के लिए मतदान ही बचा हुआ है। इस चुनाव में योगी सरकार के मंत्री और भाजपा के नेता भाजपा की वापसी की दावा कर रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें यूपी सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि रमापति शास्त्री गोंडा जिले की मनकापुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक व प्रत्याशी हैं। वहीं जब चुनाव के दौरान जब वो अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप है कि मंत्री रमापति शास्त्री 2017 में जीतने के बाद से दोबारा अपने क्षेत्र नहीं आये। वहीं 2022 में चुनावी आहट के बीच फिर से दिखाई दिये हैं।

ग्रामीणों ने किया विरोध: इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने मंत्री का विरोध किया और उनके सामने ही भड़क गये। ग्रामीणों ने कहा कि पांच साल गायब रहे, अब आए हो? बता दें कि रमापति शास्त्री इससे पहले अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में आये थे।

बता दें कि पांचवे चरण में गोंडा सदर से इस बार ब्रजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण भी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं गोसाईंगंज में खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी और अभय सिंह के बीच कांटे का मुकाबला है।

पांचवे चरण में कहां हुए मतदान: यूपी चुनाव के पांचवे चरण में शाम 5 बजे तक 53.98% मतदान हुआ। इस चरण में राज्य के 12 जिलों की 61 सीटों पर वोट डाले गए। हालांकि कहीं से कोई भी अप्रिय घटना सामने नहीं आई। इन 12 जिलों में चित्रकूट, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, कौशांबी, प्रयागराज, श्रावस्ती, गोंडा, अमेठी और रायबरेली जिलों में मतदान हुआ।

बता दें कि अब छठे चरण का चुनाव 3 मार्च को होगा। इसमें 57 सीटों पर मतदान कराया जाएगा जिसके लिए कुल 676 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.