भारतीय जनता पार्टी ने यूपी चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को 91 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 20 मौजूदा विधायकों का टिकट कट गया है। जारी हुई सूची में अयोध्या से वर्तमान विधायक वेद प्रकाश शुक्ला को ही टिकट दिया गया है। वहीं आजमगढ़ से अखिलेश मिश्रा गुड्डू को टिकट दिया गया है।
इस लिस्ट में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से प्रत्याशी बनाया गया है। सूची के मुताबिक गोसाईगंज से आरती तिवारी, रुदौली से रामचंद्र यादव, बीकापुर से अमित सिंह व मिल्कीपुर से बाबा गोरखनाथ को भाजपा ने टिकट दिया है। सबसे ज्यादा बदलाव गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में किया गया है।
बीजेपी ने पूर्वी यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और संत कबीर नगर जिलों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जहां आदित्यनाथ का प्रभाव है। गोरखपुर जिले में, पार्टी ने सहजनवा से सीएम के करीबी विश्वासपात्र और मौजूदा विधायक शीतल पांडे का टिकट काटकर प्रदीप शुक्ला को दे दिया गया है।
यहां देखिए किसको कहां से टिकट मिला है-
बीजेपी ने बिसवां के मौजूदा विधायक महेंद्र सिंह की जगह निर्मल वर्मा को उतारा है, जो 2017 के चुनावों में बसपा उम्मीदवार के रूप में इस सीट पर तीसरे स्थान पर रहे थे। वर्मा कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए है। भोगनीपुर में, पार्टी ने मौजूदा विधायक विनोद कुमार कटियार को कांग्रेस के पूर्व नेता राकेश सचान के साथ बदल दिया है, जो गुरुवार को पार्टी में शामिल हुए हैं। तिंदवारी में, जहां मौजूदा विधायक बृजेश कुमार प्रजापति इस महीने की शुरुआत में समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए हैं, वहां भाजपा ने रामकेश निषाद को मैदान में उतारा है।
कुछ सीटों पर बीजेपी ने मौजूदा विधायकों के बजाय उनके परिवार पर ज्यादा भरोसा जताया है। जैसे, अयोध्या जिले के बीकापुर में शोभा सिंह चौहान के स्थान पर उनके पुत्र अमित सिंह चौहान को टिकट दिया है। इसी जिले की गोशैनगंज सीट पर बीजेपी ने विधायक इंद्र प्रताप उर्फ खब्बू तिवारी की पत्नी आरती तिवारी को मैदान में उतारा है, जिन्हें फर्जी मार्कशीट के कथित इस्तेमाल के 28 साल पुराने मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद यूपी विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बहराइच जिले के कैसरगंज में मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी की जगह उनके बेटे गौरव को टिकट दिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होंगे। जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी। जिसमें पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 14 फरवरी को दूसरे चरण के वोटिंग होगी। जिसमें 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरा चरण 20 फरवरी को होगा और इसमें 59 सीटों वोट डाले जाएंगे।
वहीं 23 फरवरी को चौथे चरण के लिए 60 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। इसमें 60 सीटों पर वोटिंग होगी। तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पांच राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।
