यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिजनौर में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। इस रैली में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “2017 से पहले यूपी में विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था। ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था। इन लोगों को सामान्य मानवीय की प्यास से, गरीबी से मुक्त होने की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा। ये लोग सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे।”
पीएम मोदी ने कहा, “योगी जी के शासन में अपराधी किस तरह जेल गए और मांग करते रहे कि हमें बंद कर दो। वो अपराधी सालों से इस चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें एक ही उम्मीद है कि जल्दी से जल्दी चुनाव आए, कैसे भी सरकार बदल जाए ताकि वो जेल से बाहर आ सके।”
उन्होंने कहा, “ये अपराधी मना रहे हैं कि किसी भी तरह पुरानी वाली माफियाराज वाली सरकार आ जाए। जो अपराधी यूपी छोड़कर भाग गए थे वो उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सरकार बदले और वो लौटकर आएं।” पीएम मोदी ने अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में और कुछ नहीं देखना है, केवल कमल छाप देखना है, केवल भाजपा को देखना है। भाजपा आएगी तो आपकी सुरक्षा होगी।
पीएम ने कहा कि जब आप अपना वोट डालने जाएं तो ये भी जरूर याद रखें कि आप यूपी के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए भी वोट दे रहे हैं। आप यूपी के मतदाता है, यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता है।
पूर्व सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार का मॉडल था समस्या पैदा करो और फिर सहानुभूति के नाम पर सब समेट लो। उनके इस मॉडल से दलित, नौजवान, शोषित, किसान सब परेशान थे।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद की कोई जगह नहीं है। जब घर किसी को मिलता है तो उसकी जाति नहीं देखी जाती। जब माताओं को गैस कनेक्शन मिलता है तो उनकी जाति नहीं पूछी जाती है।
रैली ना होने पर मांगी माफी: बता दें कि बिजनौर में पहले यह रैली फिजकिली होने वाली थी लेकिन खराब मौसम की वजह से पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सके। ऐसे में उन्होंने लोगों को वर्चुअली संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं। क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ राहत मिलने के चलते अपने चुनाव अभियान की शुरुआत बिजनौर से करना चाह रहा था लेकिन लेकिन खराब मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया।’