यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान सूबे के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। ऐसे में लखनऊ में भी वोटिंग हो रही है। बता दें कि लखनऊ में मशहूर शायर मुनव्वर राना अपना वोट नहीं डाल पाये हैं। जिसकी वजह से वो मायूस हैं। दरअसल वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से वो अपना वोट डालने नहीं जा पाए।

वहीं जब उनसे एक टीवी चैनल ने इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने कहा, इस तरह पहली बार हुआ है, जब उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वोट ना डाल पाने का उन्हें अफसोस है। उन्होंने कहा कि वोट के अख्तियार के भरोसे ही वो जिंदा थे। उन्होंने कहा कि लगता है कि सरकार ने हमारी रुखसती पहले ही तय कर दी है।

गर्मी स्टोर कर रहा हूं: राणा ने कहा, “योगी जी ने कहा है कि गर्मी निकाल दूंगा, इसलिए मैं गर्मी स्टोर कर रहा हूं।” बता दें कि मुनव्वर राना इससे पहले कह चुके हैं कि अगर यूपी में योगी सरकार वापस आई तो वो उत्तर प्रदेश छोड़ देंगे। उन्होंने खुद के दिल्ली या कोलकाता चले जाने की बात की है।

अक्सर योगी सरकार पर हमलावर रहे मुनव्वर राना ने कहा कि हमने अपने घर के लोगों की पर्ची मंगवाई थी लेकिन सबकी पर्ची है लेकिन हमारे नाम की पर्ची नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है। मेरे खिलाफ सियासी चालें हो रही है, उसी का एक हिस्सा यह भी है कि मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। उन्होंने कहा कि 10 मार्च के बाद प्रदेश में बदलाव आएगा।

पहले भी रहे योगी सरकार पर हमलावर: यूपी छोड़ने वाले अपने बयान में मुनव्वर राना ने कहा था कि योगी अगर दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो दिल्ली-कोलकाता चले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पूर्वज पाकिस्तान नहीं गए, लेकिन उन्हें ये शहर छोड़ना पड़ेगा। इससे पहले राना ने कहा था कि लोग यूपी चुनाव में असली मुद्दों को देखेंगे और उसी के आधार पर वोट करेंगे। जिन्ना और पाकिस्तान के नाम पर यूपी की जनता वोट नहीं करेगी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।