समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की एक तस्वीर इन दिनों काफी वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए लगातार बहस जारी है। ऐसे ही एक टीवी डिबेट में सपा प्रवक्ता और बसपा प्रवक्ता के बीच जबरदस्त वार पलटवार देखने को मिला।

दरअसल आजतक पर दंगल नाम के टीवी डिबेट शो में जब एंकर चित्रा त्रिपाठी ने सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया से इस पर सवाल पूछा तो उन्होंने इसे लेकर बीजेपी पर सीधा हल्ला बोल दिया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव और संघ प्रमुख के मिलने से बीजेपी को तकलीफ है। हमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के सिर पर तो क्रांतिकारी टोपी है, बजरंगबली का रंग है। वहीं बसपा प्रवक्ता ने कहा कि ये ईडी के छापे को रोकने की बात कर रहे हैं।

अनुराग भदौरिया ने कहा- ‘हमें कोई बेचैनी नहीं है। समाजवादियों को तस्वीरों से कोई बेचैनी नहीं होती है। हमलोग तो संस्कृति और समाज को मानने वाले लोग हैं। समाज के दो बड़े लोग एक फंक्शन में मिलते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है। बीजेपी को तकलीफ है… अरे नेताजी तो लाल टोपी लगाए हुए हैं… भागवत जी को कह रहे हैं, देखो ये टोपी, कहीं आप तो नहीं पहनोगे। लाल टोपी पहने बैठे हैं नेताजी, क्रांतिकारी टोपी उनके सर पर है। वो जानते हैं कि यही लाल रंग है जो हिन्दुस्तान को आगे ले जाने की बात करेगा। ये तो बजरंगबली का रंग है”।

इसके बाद सपा प्रवक्ता पर पलटवार करते हुए बसपा प्रवक्ता एमएच खान ने कहा कि ये पहली तस्वीर नहीं है। यही पीएम मोदी जब लखनऊ आए थे, तो मंच पर मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव दोनों खड़े थे। उन्होंने कहा- मुलायम सिंह यादव जी, प्रधानमंत्री के कान में कह रहे थे कि मेरा बेटा है संभाले रहिएगा और देखिए ये ईडी का छापा पड़ा नहीं कि आरएसएस प्रमुख से मिलने के लिए पहुंच गए मुलायम सिंह यादव। ये है तस्वीर का किस्सा”।

बता दें कि मुलायम सिंह यादव की ये तस्वीर 20 दिसंबर की है। जब वो उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम में पहुंचे थे। जहां आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी थे। यहीं दोनों के बीच मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।