यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने एक और लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सीएम योगी के मुकाबले गोरखपुर सदर से सुभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
सुभावती शुक्ला बीजेपी के दिवंगत नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं। सुभावती शुक्ला ने इसी साल जनवरी में समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। तब यह अनुमान लगाया गया था कि वह गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ खड़ी होंगी। सुभावती देवी के पति उपेंद्र दत्त शुक्ला, ब्राह्मणों के बड़े नेता माने जाते थे। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद बीजेपी ने उन्हें गोरखपुर से उतारा था, लेकिन वो ये चुनाव हार गए थे। तब 2018 के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद ने जीत हासिल की थी।
उपेंद्र दत्त की हार के बाद यह चर्चा भी रही कि योगी आदित्यनाथ के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों के कारण उन्हें चुनाव में हार मिली थी। उनकी हार से इस क्षेत्र में ठाकुर-ब्राह्मण तनाव बढ़ गया। इसके बाद उपेंद्र दत्त शुक्ला का मई 2020 में निधन हो गया।
बता दें कि गोरखपुर सीट बीजेपी का गढ़ रहा है। हालांकि इस चुनाव में योगी आदित्यनाथ के सामने कई चुनौतियां हैं। सपा ने जहां पुराने भाजपाई पर दांव लगाया है तो वहीं भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं। वहीं बसपा ने ख्वाजा शम्सुद्दीन को चुनावी मैदान में उतारा है। गोरखपुर सीट पर छठे चरण के तहत 3 मार्च को मतदान होना है।
सपा की इस सूची में पूर्व भाजपा नेता घनश्याम शुक्ला की विधवा नंदिता शुक्ला, गोंडा के मेहनन से, कुशीनगर से विक्रम यादव, आजमगढ़ के सागड़ी से एच.एन. पटेल, प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से सौरभ सिंह और महाराजगंज के नौतनवा से कौशल सिंह का भी नाम है। इसके अलावा इस सूची में आजमगढ़ के मुबारकपुर से अखिलेश यादव (सपा अध्यक्ष नहीं), बलिया से नारद राय, जौनपुर से सुषमा पटेल और मिर्जापुर से कृति कोल का नाम भी शामिल है।