UP Election 2022-Karhal Constituency: यूपी चुनाव में मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र इस समय वीआईपी सीट बन गई है। इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव मैदान में हैं तो दूसरी तरफ उनका मुकाबला करने के लिए भाजपा ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उतारा है। दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री हैं तो दूसरी तरफ मौजूदा केंद्रीय मंत्री हैं।
इसी वजह से यहां की जनता को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों दलों के शीर्ष नेता मैदान में उतर गए हैं। गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में प्रचार करने के लिए समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सभा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ एसपी सिंह बघेल के पक्ष में प्रचार करने के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह भी यहां सभा करने पहुंचे हैं।
मुलायम सिंह यादव काफी दिन बाद चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। वे काफी उम्रदराज हो चुके हैं और वृद्धावस्था की वजह से उनकी आवाज में पहले वाली जोश नहीं रही। अब वह लड़खड़ाती आवाज में बोल पाते हैं। शारीरिक कमजोरी और खराब स्वास्थ्य की वजह से प्रचार कार्य में उनकाे देर तक बोलने में भी असुविधा महसूस होती है।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश में हर तरफ बेरोजगारी है। युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। योगी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश को किसान, नौजवान और व्यापारी ही चला सकते हैं, लेकिन इनको ही लूटा जा रहा है। इनके साथ अन्याय किया जा रहा है। कहा कि जब ये मजबू नहीं रहेंगे तो देश कैसे चलेगा। समाजवादी सरकार ही इनको मजबूत कर सकती है।
सपा संरक्षक ने कहा कि किसानों की खाद की व्यवस्था की जाए, उनकी फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाए, किसानों को प्राथमिकता दी जाए। उनके लिए खाद-बीज का इंतजाम किया जाए और उनको सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए। ताकि पैदावार बढ़े। पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी।
दूसरी तरफ करहल में ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं आज सपा के मित्रों को कहना चाहता हूं। एसपी सिंह बघेल जी भाजपा के नेता हैं, कुछ दिन पहले इन पर हमला किया गया। समाजवादी पार्टी वाले क्या समझते हैं कि ऐसा हमला करने से भाजपा के नेता डर जाएंगे क्या? भाजपा के नेता और मजबूती के साथ प्रचार भी करेंगे और जीतकर भी आएंगे।”
उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैं करहल वालों से मन से पूछना चाहता हूं कि आप चाहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीट के साथ भाजपा की सरकार बनें। इसके लिए 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है। आप करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
बोले “सपा सरकार परिवारवादी पार्टी है। अखिलेश जी के परिवार से 45 लोगों को अलग-अलग पद मिले हैं। ये लोग सिर्फ परिवार का ही सोचते हैं, अपने ही लोगों का सोचते हैं। समाज का भला ये नहीं करते हैं। मोदी सरकार ने सबका साथ-सबका विकास का नारा देकर सबका भला किया है।”
अमित शाह ने कहा, “2014 में जब हमारी सरकार बनी, तब प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा था कि भाजपा की ये सरकार दलित, शोषित, पिछड़ों की सरकार है। मोदी जी ने ढेर सारी योजनाओं को उत्तर प्रदेश के लिए भेजा और योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस योजनाओं को हर गरीब के घर में भेजा। उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं को गैस का चूल्हा देने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। 2.61 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाने का काम किया गया है। 1.41 करोड़ गरीबों के घर में बिजली पहुंचाने का काम हमारी भाजपा की सरकार ने किया है।”
पूछा कि सपा की सरकार में यूपी में बिजली आपके घर में आती थी क्या? योगी जी ने ग्रामीण क्षेत्र में 22-23 घंटे और शहरों में 24 घंटे बिजली पहुंचाने की शुरुआत की है। अखिलेश जी कहते हैं कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। अरे अखिलेश जी, आप तो बिजली ही नहीं दे पाते थे, मुफ्त में बिजली क्या देंगे।