यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच वाकयुद्ध जारी है। सीएम योगी के बुलडोजर चलाने के दावे और बयान पर अब अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने बड़ा हमला बोला है। शिवपाल यादव ने कहा है कि सीएम योगी को ऐसी बातें शोभा नहीं देती है।
प्रसपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में सपा को बहुमत मिलने का दावा किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संस्थापक शिवपाल यादव ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा इस बार पुराना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएगी। क्योंकि लोगों को पिछले पांच वर्षों में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा- “समाजवादी पार्टी गठबंधन आसपास की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगा। बीजेपी कोशिश करेगी लेकिन कुछ नहीं कर पाएगी। पिछले 5 वर्षों में केवल समस्याएं थीं, चाहे वो महंगाई हो, बेरोजगारी हो, भ्रष्टाचार हो, या बिजली हो … हम पश्चिम में लगभग 50 सीटें, मध्य उत्तर प्रदेश में 45-50 सीटें जीतेंगे”।
शिवपाल यादव ने पद की गरिमा के खिलाफ टिप्पणी करने के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “एक सीएम को यह नहीं कहना चाहिए कि बुलडोजर चलेंगे, यह पद की गरिमा के खिलाफ है। नतीजे बीजेपी को ठंडा कर देंगे। यह गठबंधन 300 से अधिक सीटों को पार करेगा। बीजेपी ने सिर्फ मंदिर, मस्जिद, हिंदू, मुस्लिम की बात की लेकिन विकास नहीं हुआ”।
शिवपाल यादव के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सपा गठबंधन को बहुमत मिलने का दावा किया है। उन्होंने लखीमपुर खीरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “चौथे चरण के समापन तक जनता समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा यूपी में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। प्रदेश के एक भी किसान को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है”।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में चुनाव किसानों के मुद्दे और बेरोजगारी को लेकर लड़ा जा रहा है। योगी आदित्यनाथ पहले भी कुछ नहीं जानते थे और अब भी नहीं जानते हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है।