1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2022 पेश किए जाने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ‘यूपी टाइप’ शब्द का इस्तेमाल किए जाने का मामला गंभीर होता जा रहा है। बता दें कि वित्त मंत्री के इस बयान को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व है।

क्या है मामला: दरअसल मंगलवार को पेश हुए बजट पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने इसे शून्य बजट कहा था। इसी को लेकर एक प्रेस वार्ता में जब वित्त मंत्री से राहुल गांधी के बयान पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से इसपर जवाब देने को कहा। इसपर चौधरी ने कहा कि आपने कहा था कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है। यह असलियत है।

उन्होंने कहा, “निर्मला सीतारमण इसके बाद जवाब देंगी। इसपर मुझे बस इतना कहना है कि इस बजट से सभी को लाभ मिलेगा। कुछ समय में स्पष्ट हो जाएगा।”

वित्त मंत्री का बयान: निर्मला सीतारमण ने पंकज चौधरी की बात आगे बढ़ाते हुए कथित तौर पर कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि चौधरी ने एक खास तौर पर यूपी टाइप उत्तर दिया है जो यूपी से भागने वाले सांसद के लिए काफी है।”

प्रियंका गांधी का ट्वीट: बता दें कि वित्त मंत्री के इस बयान पर अब बवाल मचा हुआ है। इसको लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक ट्वीट कर इसे यूपी का अपमान बताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “निर्मला सीतारमण जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी? समझ लीजिए, यूपी के लोगों को “यूपी टाइप” होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है।”

बता दें कि अपनी बात रखते हुए निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा था कि उस पार्टी पर मुझे दया आती है, जिसके पास ऐसा नेता है, जिसे सिर्फ केवल टिप्पणी करना आता है। सीतारमण ने आगे कहा कि मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उन लोगों से नहीं जो बिना कुछ समझे या होम वर्क किए आते हैं।