पीएम मोदी ने शुक्रवार को बनारस में रोड शो किया। इस दौरान पीएम मोदी बनारस के मशहूर पप्पू चायवाले के यहां चाय की चुस्की ली और चाय बनाने बनाने वालों से बात भी की। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
पीएम मोदी को चाय पिलाने के बाद पप्पू चायवाले के दुकानदार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि उनकी दुकान पर प्रधानमंत्री चाय पीने आएंगे। जी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा- “15 मिनट पीएम यहां बैठे थे, दुकान के बारे में चर्चा की। बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के बारे में चर्चा हुई। परिवार के बारे में पीएम ने पूछा। पीएम ने दो बार यहां चाय पी”।
इस दौरान दुकानदार ने कहा कि पीएम से पहले उनके पिताजी की मुलाकात हुई थी, लेकिन तब पिता जी गए थे, लेकिन शुक्रवार को पीएम मोदी खुद दुकान पर आए थे। दुकानदार के एक और भाई ने कहा कि पीएम के पीने के बाद जो चाय बच गई थी। उसे उन्होंने लोगों को बांटकर पी लिया।
आगे दुकानदार ने कहा कि यह दुकान बनारस में बहुत फेमस है और लोग यहां बैठकर चुनावी चर्चा करते हैं। दुकानदार ने यह भी दावा किया कि पीएम ने उनसे वादा किया है कि वो दोबारा यहां चाय पीने आएंगे।
बता दें कि पीएम मोदी 7 मार्च को होने वाले मतदान से पहले दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर में एक रैली को संबोधित करने के बाद वाराणसी पहुंचे थे। पीएम मोदी खुद बनारस से सांसद हैं और इस बार के चुनाव में बीजेपी पूर्वांचल पर खास जोर देती दिख रही है। यही कारण है कि पीएम खुद कई बार बनारस समेत पूर्वांचल का दौरा कर चुके हैं।
पीएम मोदी का रोड शो यहां लगभग तीन किलोमीटर लंबा चला। रोड शो के दौरान दोनों ओर से लोग भरे हुए थे। पीएम मोदी के अलावा शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी बनारस पहुंचे थे।