किसान संगठन एक बार फिर से सरकार के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। किसान आंदोलन के समय सरकार ने एमएसपी पर कमेटी बनाने की बात कही थी, जिसपर अभी तक कोई फैसला सामने नहीं आया है, इसी को लेकर अब किसान फिर से सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करने में जुटे हैं, इसी को लेकर जारी एक टीवी डिबेट में कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

दरअसल आजतक पर जारी एक डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी जब मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान के किसानों से संबंधित विकास कार्यों को गिनाने लगे तो कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने जोरदार पलटवार कर दिया। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- “कहते हैं ना अभिमान के जरिए अपमान करने की जो कोशिश भारतीय जनता पार्टी और उनके प्रवक्ता कर रहे हैं किसानों के तो वो जवाब देंगे। कहते हैं ना भाजपा किसान पर इस कदर अहसान करती है, वो आंखे छीन लेती है और चश्मे दान करती है”।

टीवी डिबेट में आगे कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि इतने लाख करोड़ दे दिए, ये पैसे बीजेपी ने अपने घर से दे दिए। किसानों के गन्ने के पैसे को आपने दो-दो साल रखा। उधर किसानों के पैसे पर ब्याज पर ब्याज चढ़ता गया। स्वामीनाथन रिपोर्ट की 240 सिफारिशों में से 175 सिफारिशों को तो कांग्रेस ने लागू कर दिया था। इसके बाद जब बाकी लागू करने की बात आई तो सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी ने हलफनामा दिया कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू नहीं हो सकती है।

इसके बाद बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने वाली बात पर पर कांग्रेस नेता झूठा दावा कर रहे हैं।

बता दें कि यूपी चुनाव से पहले किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वहीं से किसान आंदोलन के लिए वो आगे की रणनीति तैयार करेंगे। किसानों का कहना है कि एमएसपी के लिए सरकार ने कमेटी बनाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक उसपर कोई संपर्क नहीं किया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का भी अभी तक इस्तीफा नहीं लिया गया है। इसी को लेकर किसान संगठन सरकार से नाराज बताए जा रहे हैं।