अमित शर्मा
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत ने सपा-रालोद के प्रत्याशी को फिर से समर्थन देने का ऐलान किया है। बता दें कि इसके पहले उनके भाई और बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसी भी पार्टी को समर्थन देने पर ऐतराज जताया था। जिसके बाद नरेश टिकैत ने यू टर्न लेते हुए कहा था कि चुनाव में हम किसी को भी समर्थन नहीं कर रहे हैं।
अखिलेश के अन्न संकल्प के बाद फिर दिया बयान: हालांकि नरेश टिकैत ने दूसरी बार सपा-रालोद के प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही है। बता दें कि सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान नरेश टिकैत के पैतृक घर सिसौली पहुंचे थे। उनसे मुलाकात के बाद कई सियासी मायने निकाले जाने लगे। लेकिन इसके बाद नरेश टिकैत ने फिर से सपा-रालोद समर्थित प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही। बता दें कि उनका यह बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा अन्न संकल्प लिये जाने के बाद आया।
पहले भी किया था समर्थन लेकिन राकेश टिकैत ने जताई थी आपत्ति: सूत्रों के मुताबिक नरेश टिकैत ने सोमवार को अपने बयान से यू-टर्न लिया था क्योंकि उनके छोटे भाई और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसी भी राजनीतिक दल या गठबंधन को समर्थन देने पर आपत्ति जताई थी। गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को उन संगठनों से नाता तोड़ लिया था जो पंजाब में चुनावी मैदान में उतरे थे।
भाजपा को हराने का संकल्प: बता दें कि सोमवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने “अन्न संकल्प” लिया और लखीमपुर खीरी के किसानों के साथ खड़े होने और उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों में भाजपा को हराने का संकल्प लिया। इसके बाद नरेश टिकैत द्वारा सपा-रालोद प्रत्याशी को समर्थन देने की टिप्पणी आई।
अखिलेश यादव ने किये कई वादे: बता दें कि पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी कांड में घायल हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता तेजेंदर सिंह विर्क और लखीमपुर खीरी के अन्य किसानों के साथ अखिलेश यादव ने अपने हाथों में मुट्ठी भर चावल और गेहूं लेकर कहा, “समाजवादी पार्टी ने फैसला किया कि हम यह अन्न संकल्प लेकर किसानों पर अत्याचार करने वाली भाजपा को हटाएंगे और उसे हराएंगे।”
बता दें कि अखिलेश यादव ने 17 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस में किसानों को लेकर कई वादे भी किये। उन्होंने प्रदेश में सपा सरकार बनने पर गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान किये जाने की बात कही। अखिलेश यादव ने कहा कि किसान रिवॉल्विंग फंड दिया जाएगा। इसके अलावा किसानों को फ्री में बिजली मिलेगी।
उन्होंने किसानों को ब्याज मुक्त लोन और बीमा भी देने की घोषणा की है। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद ही वो अपना मेनिफेस्टो लॉन्च करेंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा पहले बताए कि उसने कितने स्मार्ट सिटी बनाए।