कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच वर्षों में 16.5 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी और चार करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी। उन्होंने युवाओं से आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आह्वान किया।
भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अगर वह (हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस पर हरक सिंह ने कहा कि मेरी आज सुबह बातचीत हुई है वे (हरीश रावत) आगे बताएंगे कि क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई हैं, मैं अपने बड़े भाई से 100 बार भी माफी मांग सकता हूं। कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है। 2016 में परिस्थितियां अलग थीं।
वहीं दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपनी तरफ से सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ से भगवंत मान सीएम पद का चेहरा होंगे। गौरतलब है कि आगामी 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसके पहले, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रेटर नोएडा में कहा, गुजरात की महिलाओं ने वल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' नाम दिया था। लेकिन अभी जो सरदार निकले हैं वे जुमलों के सरदार हैं। 15 लाख रुपये की बात हो या फिर 2 करोड़ रोज़गार देने की बात हो वे जुमलों के सरदार हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने चुनाव की तारीखों के आगे बढ़ाए जाने पर चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयोग को खत लिखा था क्योंकि गुरु रविदास जयंती के लिए लोग बनारस जाएंगे जिससे लोग वोट नहीं दे पाते। चुनाव की घोषणा होने के बाद तारीखों को आगे पहले कभी नहीं बढ़ाया गया।
देहरादून के ज़िलाधिकारी आर राजेश कुमार/ज़िला चुनाव अधिकारी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के संदर्भ में सभी नोडल अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने और मतदान की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के संदर्भ में गोरखपुर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। सिटी SP सोनम कुमार ने बताया, “हम रोज़ यह फ्लैग मार्च कर रहे हैं ताकि चुनाव से जुड़े लोगों की समस्याओं को समझ सकें और लोगों को चुनाव के प्रति प्रेरित करे सकें।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजधानी दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव बोले, गोवा में स्थिर सरकार बनाने के लिए कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है। गोवा में टीएमसी का रवैया बेहद खराब है।
कांग्रेस नेता और गढ़शंकर से दो बार विधायक रहे लव कुमार गोल्डी अपने समर्थकों के साथ पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए।
बिहार सरकार में मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा- चुनाव आयोग का अच्छा कदम है। हम उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि गुरु रविदास जयंती थी और लोगों की इच्छा थी कि चुनाव की तारीख आगे बढ़े। चुनाव आयोग ने सब लोगों की राय से सहमत होकर चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाया है।
पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने चुनाव आयोग के फैसले का किया स्वागत। साथ ही उन्होंने बताया कि फिरोजपुर से आप के उम्मीदवार आशु बांगड़ कांग्रेस में शामिल होंगे।
नोएडा में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, नोएडा व दादरी विधानसभा में किसानों की समस्या बड़ी है। अभी तक इनके मुआवज़े का प्रकरण पूरा नहीं हुआ। इन्हें इनका मालिकाना हक़ नहीं मिला। कांग्रेस पार्टी सरकार बनती है तो इन्हें मालिकाना हक़ दिया जाएगा। लोग परिवर्तन की लहर चाहते हैं।
भाजपा, कांग्रेस समेत कई दलों के अनुरोध पर चर्चा करने के बाद अब चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि पंजाब में 14 फरवरी की जगह 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव के लिए बड़े-बड़े षडयंत्र और साजिश की जा रही हैं। हमारे परिवार की हमसे ज़्यादा चिंता भाजपा को है। हमारा घोषणा पत्र भाजपा के घोषणा पत्र के बाद आएगा।
“कल मैंने उनकी (अखिलेश यादव) पत्नी डिंपल जी से अनुरोध किया कि आप अपने पति को भी वैक्सीन लगवा दीजिए ताकि जनता ये ना समझे कि ये कोरोना बढ़ाने वाले नहीं है बल्कि कोरोना बढ़ाने वाले लोग है।”
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी ज़िला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा कि यदि कोई पति और उसकी पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं, तो उनकी समस्या को देखते हुए दोनों में से किसी एक को उनकी प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्ति किया जाए।
समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में किसानों को सभी फसलों पर MSP, गन्ना किसानों को 15 दिन में उनका भुगतान, किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त, ब्याज़मुक्त लोन, किसानों के लिए बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था को शामिल किया जाएगा।