सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बीच मुलाकात की एक तस्वीर पर यूपी की राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। विधानसभा चुनाव से पहले इस तस्वीर के वायरल होने पर विपक्षी पार्टी सपा और बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है। इसी क्रम में एक टीवी डिबेट में एआईएमआईएम के नेता ने जब इस फोटो पर सवाल उठाया तो बीजेपी प्रवक्ता ने इसपर जबरदस्त नाराजगी जताई।

दरअसल न्यूज 18 इंडिया पर चल रहे एक टीवी डिबेट में जब एंकर अमीश देवगन ने सपा और बीजेपी के बीच मिलीभगत पर एआईएमआईएम नेता असीम वकार से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मुलाकात तो ठीक है, लेकिन क्या कोई डील चल रही है। उन्होंने कहा- देखिए ये बात सच है कि मुलायम सिंह यादव जी की फोटो आई है, इसकी टाइमिंग पर भी सवाल है। छापे पड़ने के फौरन बाद किसी शादी समारोह में मिले ठीक हैं, मिल गए, लेकिन ये तस्वीर कहीं हमलोग की आ गई होती। तो मैं समझता हूं पूरे हिन्दूस्तान में आग लग गई होती। सिर्फ और सिर्फ वहीं चल रहा होता”।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने तो ये सिखा दिया कि सत्ता में आए तो हुकूमत कैसे चलाई जाती है। मुर्गी चोरी का भी केस लग सकता है। भैंस चोरी, किताब चोरी का भी इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने कहा- “मसला ये है कि ये तस्वीर आई क्यों? इससे पहले कोई शादी समारोह में मुलाकात क्यों नहीं हुई? हुई तो तस्वीर क्यों नहीं आई? कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई डील चल रही हो”?

असीम वकार के इस जवाब पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ये सिर्फ एक पारिवारिक मीटिंग है। अब देखिए मुलायम सिंह जी किसलिए गए थे, इस विषय को समाजवादी पार्टी से पूछिए। मेरा मानना है कि ये एक अनौपचारिक भेंट है। इसमें कोई बुराई नहीं है।

बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और संघ प्रमुख मोहन भागवत की ये फोटो, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पोती की शादी के कार्यक्रम की है। दोनों इस शादी में पहुंचे थे, जहां दोनों के बीच मुलाकात हुई थी।