शिवसेना (यूबीटी) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और पार्टी की युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे और सभी मौजूदा विधायक और सांसद शामिल हैं।

पार्टी के मुखपत्र सामना के माध्यम से स्टार प्रचारकों की सूची की घोषणा करने के बाद मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, ”पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के निर्देशानुसार स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है। सेना उन लोगों को करारा जवाब देने के लिए चुनाव लड़ रही है जिन्होंने पार्टी को धोखा दिया। सेना की दहाड़ पूरे महाराष्ट्र में गूंजेगी।”

सेना के स्टार प्रचारकों में ये नेता शामिल हैं

  • उद्धव ठाकरे, पार्टी प्रमुख
  • आदित्य ठाकरे, सेना यूथ चीफ
  • सुबाष देसाई
  • संजय राऊत, सांसद
  • अनंत गीते, सांसद
  • अरविंद सावंत, सांसद
  • विनायक राऊत, सांसद
  • राजन विचारे, सांसद
  • ओमराजे निंबालकर, सांसद
  • अनिल परब
  • सुनील प्रभु, विधायक
  • सुनील शिंदे, विधायक
  • वैभव नायक, विधायक
  • चंद्रकांत खैरे, पूर्व सांसद
  • अंबादास दानवे, विपक्ष नेता
  • आदेश बांदेकर, सचिव
  • वरुण सरदेसाई,
  • रवीन्द्र मिर्लीकर,
  • विशाखा राऊत
  • नितिन बांगुडे-पाटिल
  • लक्ष्मण वाडले
  • प्रियंका चतुवेर्दी
  • सचिन एचर
  • मनोज जमसुतकर
  • सुषमा अंधारे
  • संजय जाधव
  • शीतल शेठ-देवरुखर
  • किशोरी पेडणेकर
  • किरण माने
  • विला पोटनिस
  • ज्योति ठाकरे
  • संजना घड़ी
  • सुभाष वानखेड़े
  • प्रियंका जोशी
  • जान्हवी सावंत
  • नितिन देशमुख
  • आनंद दुबे

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 पांच चरणों में होंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

नहीं सुलझा है सीट शेयरिंग का मामला

हालांकि महाराष्ट्र में अभी तक सीट शेयरिंग को लेकर मामला नहीं सुलझा है। इंडिया गठबंधन की ओर से अभी तक सीटों को लेकर आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने भी अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे के सामने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है।

हालांकि एनडीए गठबंधन की ओर से भी अभी तक सीट शेयरिंग का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि भाजपा 28 सीटों पर लड़ेगी जबकि शिवसेना 14 और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी पांच सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एक सीट राष्ट्रीय समाज पार्टी को दी गई है।