मध्य प्रदेश भाजपा को एक ट्वीट के कारण सोशल मीडिया में खासी फजीहत झेलनी पड़ी। मध्य प्रदेश में हाइवे और एक्सप्रेस वे बनाने के दावों और वादों वाली एक पोस्ट मध्य प्रदेश भाजपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से साझा की गई थी। लेकिन ट्विटर पर मौजूद ट्रोलर्स ने तस्वीर की इस खामी को भांप लिया। जल्दी ही इस तस्वीर पर कॉमेन्ट करने वालों की बाढ़ सी आ गई।
दरअसल मध्य प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @BJP4MP से एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की तस्वीरें भी लगी हुई थीं।
#MadhyaPradesh में @ChouhanShivraj सरकार ने पिछले 15 वर्षों में गड्ढों से सड़क और सड़क से हाईवे तक का सफर पूर्ण कर लिया है। अब संकल्प है प्रदेश में अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे का ऐसा जाल बिछाना जो यातायात को तेज, सुरक्षित और सुगम बना सके। #BJP4MPDevelopment pic.twitter.com/WyEUANoRsL
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 13, 2018
ट्वीट में लिखा गया,”#MadhyaPradesh में @ChouhanShivraj सरकार ने पिछले 15 वर्षों में गड्ढों से सड़क और सड़क से हाईवे तक का सफर पूर्ण कर लिया है। अब संकल्प है प्रदेश में अत्याधुनिक एक्सप्रेसवे का ऐसा जाल बिछाना जो यातायात को तेज, सुरक्षित और सुगम बना सके।”
Aree arre aarre…mamaji aaram se….India mein kab se Right side mein gaadi chalne lagi
Photo to india ki laga dete
— Arun Kumar (@IndianConjectur) November 16, 2018
कम से कम ऐसी फ़ोटो लेते जिसमे गाड़ियां नही हो तो शायद आपकी चोरी पकड़ी ना जाती ।
इस फोटोशॉप वाले बंदे की पगार जरूर काटना उसे अच्छे से झूठ फैलाना भी नही आता।— Amit Sharma (@amit4m2008) November 17, 2018
लेकिन इस ट्वीट में जो तस्वीर लगाई गई थी उसमें वाहन सड़क के दाहिनी तरफ चल रहे थे। जबकि भारत में वाहन सड़क के बांयीं तरफ चलते हैं। दुनिया के कई देशों जैसे युरोप में सड़कों पर वाहन दायीं तरफ चलते हैं। इसीलिए ट्विटर पर मौजूद कई यूजर्स ने इस बात पर भाजपा पर तंज कसना शुरू कर दिया।
इससे पहले भी मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ये दावा कर चुके हैं कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से बेहतर हैं। उनके इस बयान पर भी विपक्ष ने उनकी खासी आलोचना की थी। हालांकि इसके बाद भी शिवराज सिंह चौहान अपनी बात पर अड़े रहे थे कि मध्य प्रदेश की सड़कें अमेरिका की सड़कों से बेहतर हैं।