भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआइ) ने मंगलवार को बताया कि देश में 26 अप्रैल को 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 89 सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में एक हजार 210 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाएंगे। आयोग के पास इसे लेकर दक्षिण भारतीय राज्य केरल में 20 संसदीय क्षेत्रों के लिए अधिकतम 500 नामांकन आए हैं। चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

वहीं, दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों पर एक नजर डालें तो उनमें केरल के वायनाड से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, ‘एलडीएफ’ से एन्नी राजा और भाजपा से के सुरेंद्रन शामिल हैं। इसी तरह से तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस के शशि थरूर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव चंद्रशेखर और एलडीएफ के पन्नियन रवींद्रन के बीच मुकाबला है। राजस्थान में कोटा से निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और जोधपुर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव लड़ रहे हैं जबकि चित्तौड़गढ़ से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव मैदान में हैं।

आयोग ने बताया कि दूसरे चरण के लिए 88 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आयोग को दो हजार 633 नामांकन प्राप्त हुए थे। जांच के बाद इनमें से एक हजार 428 ही वैध पाए गए। वहीं, कुछ उम्मीदवारों द्वारा नाम वापस लिए जाने के बाद अब चुनाव मैदान में एक हजार 210 प्रत्याशी रह गए हैं। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अप्रैल थी। मालूम है कि निर्वाचन आयोग ने पिछले मार्च महीने की शुरुआत में लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी।

इसके तहत देश में कुल सात चरणों में चुनाव होगा और उसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी। 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 102 सीटों पर कुल एक हजार 625 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इनमें एक हजार 491 पुरुष और एक सौ 34 महिलाएं शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण के चुनाव के लिए केरल के बाद कर्नाटक में 14 लोकसभा सीटों के लिए 491 नामांकन आए हैं। इसके अलावा त्रिपुरा की एक लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के पास सबसे कम 14 नामांकन मिले हैं। जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र में अधिकतम 92 नामांकन आए हैं।

इसके अतिरिक्त बाहरी (आउटर) मणिपुर संसदीय क्षेत्र के 15 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में 19 अप्रैल को तथा आंतरिक (इनर) मणिपुर लोकसभा सीट के 13 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। आउटर मणिपुर सीट से चार प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।