राजस्थान विधानसभा में टिकट का इंतजार कर रहे 124 सीट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के लिए उम्मीदवारों को और इंतजार करना होगा। कांग्रेस की स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक के बाद इन नामों की घोषणा होगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीच सीटों के लिए पार्टी ने 26 अक्तूबर को स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। कमेटी की बैठक में आखिरी निर्णय होने के बाद नामों केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) के समक्ष रखा जाएगा। संभवत अब इन नामों की घोषणा शनिवार तक होगी।
नामों पर फैसला करने के लिए पहले गुरुद्वारा रकाबगंज में बने वाररूम में सभी संभावित नामों पर चर्चा होगी और जिन नामों पर सहमति बन जाएगी, उन्हें सीईसी की मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इस समिति की बैठक पहले मंगलवार को ही होनी संभावित थी। अब तक कांग्रेस ने सभी नामों और सूचियों की घोषणा समय, तारीख और मर्हूत देखकर जारी की है। दोनों ही सूचियों में कुल 76 नाम घोषित किए गए हैं।
इनमें एक सूची में 33 और दूसरी सूची में 43 नामों का ऐलान किया गया है। राजस्थान में कुल 200 सीट हैं और अभी 124 सीट घोषित की जानी है। अब तक पार्टी ने जिन सीटों की घोषणा की है, उन सीटों में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलड़ा भारी रहा है। राजस्थान में अनुसूचित जाति (एससी) की कुल 34 और अनुसूचित जनजाति (एसटी) 25 सीट हैं।
कांग्रेस का प्रचार तेज
कांग्रेस पार्टी ने भले ही अब तक अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की हो लेकिन पार्टी ने जमीन स्तर पर अपना प्रचार तेज कर दिया है। पार्टी राज्य में गहलोत सरकार की अहम योजनाओं को प्रचार का आधार बना रही है और काम किया है और काम करेंगे के नारे पर चुनाव मैदान में है। लेकिन आज भी गहलोत व पायलट के बीच की दूरियों का असर पार्टी के प्रचार में नजर नहीं आया है क्योंकि प्रचार में अभी भी गहलोत का चेहरा ही पोस्टर बैनर पर नजर आ रहा है।
जो अंदरखाने में पार्टी के लिए भी चिंता की बात है। लोकसभा चुनाव के आधार पर राजस्थान में सीटों की स्थिति का आंकलन करें तो बीते चुनाव 2014 और 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ही वोट पड़ा है। इसका फायदा भाजपा को मिला है ओर लोकसभा में सीटें भाजपा के खाते में गई है। लेकिन यह समीकरण अधिक मायने नहीं रखते क्योंकि राज्यों के चुनाव में कई राज्यों में ये समीकरण भाजपा के पक्ष में नहीं रहे हैं। इसलिए भाजपा इन राज्यों की सत्ता से दूर हुई है। इसी आधार पर कांग्रेस राज्य में मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में है।
आज राजस्थान जाएंगी प्रियंका गांधी
बुधवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी राजस्थान पहुंच रही है। गांधी वहां पर अराडावता, झूंझनू में एक सभा को संबोधित करेंगी। इस सभा में शामिल होने के लिए पार्टी नेता सचिन पायलट भी पहुंच रहे हैं।
चुनावी पारा चढ़ने से पहले ही लगा शिकायतों का तांता
राजस्थान में अभी सभी उम्मीदवार मैदान में नहीं आए हैं लेकिन आयोग के पास शिकायतों का बाजार गर्म हो चुका है। आचार सहिंता लागू होन के बाद सीविजिल एप पर अब तक 278 शिकायत दर्ज की जा चुकी हैं। आयोग के मुताबिक नौ अक्तूबर को राज्य में चुनाव घोषणा के बाद आचार सहिंता लागू हुई थी। जांच में आयोग को कुल 1868 शिकायत सही मिली थी। इनके निस्तारण के लिए आयोग ने एक विशेष सुनवाई को अंजाम दिया था।