Telangana Assembly Election Results: हैदराबाद संसदीय क्षेत्र की गोशामहल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार टी राजा सिंह चुनाव जीत गए हैं। टी राजा इस सीट पर सिटिंग विधायक भी थे। 17 राउंड की मतगणना के बाद टी राजा 21457 वोटों से जीत गए हैं। उन्हें टोटल 80182 वोट मिले। वहीं दूसरे स्थान पर रहे बीआरएस उम्मीदवार नंद किशोर व्यास को 58725 वोट मिले हैं। कांग्रेस उम्मीदवार मोगिली सुनीता तीसरे स्थान पर रही हैं। 6265 वोट मिले हैं। मुस्लिम बहुल इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था, लेकिन टी राजा सिंह ने जीत दर्ज कर ली।

बीजेपी ने सिटिंग विधायक पर ही जताया था भरोसा

बीजेपी ने इस सीट से अपने मौजूदा विधायक टी राजा सिंह पर भरोसा जताया था उनके खिलाफ बीआरएस ने नंद किशोर व्यास और कांग्रेस ने प्रदेश महिला कांग्रेस की नेता मोगिली सुनीता को टिकट दिया था। गोशामहल सीट एक मुस्लिम बहुल सीट है। यहां कुल मतदाता 2 लाख 70 हजार हैं, जिसमें 70 हजार मुस्लिम हैं। खुद टी राजा सिंह लोढ़ा समाज से आते हैं। इस सीट पर इनकी आबादी काफी है। इसके अलावा मारवाड़ी, मराठी और उत्तर भारतीय लोगों की भी अच्छी आबादी यहां रहती है।

ओवैसी की सीट ने नहीं उतारे अपने प्रत्याशी

ओवैसी की पार्टी ने इस सीट से प्रत्याशी नहीं उतारे। इसको लेकर बीजेपी के राजा सिंह का कहना है कि मुस्लिम वोट बीआरएस को देने के लिए ओवैसी ने यहां से दूरी बना ली थी। गोशामहल में राजा सिंह के समर्थकों में यह बात कही जाती है कि ‘ये कभी मुसलमानों का वोट नहीं मांगते।’

2018 में कौन जीता गोशामहल विधानसभा चुनाव?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टी राजा सिंह (T Raja Singh BJP) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीआरएस (जिसे पहले टीआरएस कहा जाता था) के प्रेम सिंह राठौड़ को 17 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी थी। 2018 के चुनाव में टी राजा सिंह को 61,854 वोट मिले थे जबकि बीआरएस के प्रेम सिंह राठौड़ को 44,120 वोट हासिल हुए थे।