Assembly Election BJP Candidate List: बीजेपी ने रविवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पहली सूची में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को करीमनगर से मैदान में उतारा गया है। वह फिलहाल यहीं से सांसद भी हैं। पार्टी ने आदिलाबाद के सांसद सोयम बापू राव को बोआथ से और निजामाबाद के सांसद अरविंद धर्मापुरी को कोराटला से टिकट दिया है।
निलंबित चल रहे नेता टी राजा सिंह को भी मिला टिकट
इसके अलावा निलंबित चल रहे नेता टी राजा सिंह गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे। उनका निलंबना पार्टी ने खत्म कर दिया है। तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति (BRS) से बीजेपी में आए पूर्व मंत्री इटाला राजेन्द्र को हुजूराबाद और गजवेल दो सीटों से मैदान में उतारा गया है। इटाला पार्टी में शामिल होने के बाद हुजूराबाद सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में चुनाव अभियान समिति का मुखिया बनाया है। पार्टी महासचिव अरुण सिंह की ओर से मीडिया को जारी उम्मीदवारों की पहली सूची में 52 लोगों के नाम हैं। तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा।
उम्मीदवारों का चयन केंद्रीय चुनाव समिति ने किया
20 अक्टूबर को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की हुई बैठक में इन नामों को अंतिम रूप दिया गया था। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए थे। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की थी।
पार्टी ने 12 महिलाओं को भी टिकट दिया है। जिन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है, उनमें डॉ बोगा श्रावणी (जगतियाल), कंडूला संध्या रानी (रामागुंडम), बोडिगा शोभा (चोपाडांडी) और रानी रुद्रमा रेड्डी (सिरसिला) आदि शामिल हैं।
पार्टी ने पहली सूची में 8 अनुसूचित जाति (एससी) उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि छह अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।