बॉलीवुड अभिनेता और मौजूदा लोकसभा चुनावों में पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सनी देओल रील लाइफ में भले ही पाकिस्तान के खिलाफ काफी मुखर रहे, लेकिन हकीकत में हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों पर ज्यादा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं सनी देओल ने यह भी स्वीकार किया कि “वह बालाकोट एअर स्ट्राइक और भारत-पाकिस्तान रिश्तों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते हैं। सनी देओल ने कहा कि वह लोगों की सेवा करने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। यदि मैं जीतने में सफल रहा तो उसके बाद में कोई राय दे सकूंगा, लेकिन अभी नहीं।”

एनडीटीवी के साथ बातचीत में सनी देओल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि बीते 5 सालों में मोदी जी ने बढ़िया काम किया है। मैं चाहता हूं कि वह आगे भी अपना अच्छा काम जारी रखें….राष्ट्र को एकजुट रखने और उसे आगे ले जाने वाला ही सही मायनों में नेता होता है। जब सनी देओल से पूछा गया कि चुनावों में जीत के लिए क्या उन्हें खुद की लोकप्रियता पर भरोसा है या फिर मोदी लहर पर? इसके जवाब में सनी देओल ने कहा कि ‘वह किसी भी चीज को नहीं भुनाना चाहते, मैं सिर्फ देश के लिए काम करना चाहता हूं। मेरी कोशिश रहेगी कि अच्छा काम करुं। सनी ने कहा कि लोग अक्सर कहते हैं कि राजनेता कुछ भी नहीं करते। मुझे लगता है कि यह बदलना चाहिए और इसी लिए मैंने राजनीति में शामिल होने का फैसला किया है। यदि आपके सिद्धांत सही हैं तो आप जिन्दगी में कुछ भी हासिल कर सकते हो।’

बता दें कि 62 वर्षीय सनी देओल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं और जीत दर्ज करने के लिए वह मेहनत भी खूब कर रहे हैं। बीते तीन दिनों से सनी देओल लगातार रोडशो कर रहे हैं। गुरदासपुर में सनी देओल का मुकाबला कांग्रेस के सुनील जाखड़ के साथ है। रोडशो के दौरान सनी देओल हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते हैं, हालांकि बोलते ज्यादा कुछ नहीं हैं। सनी देओल का कहना है कि ‘मैं यहां लोगों के लिए काम करने आया हूं। मेरे पिता वाजपेयी जी के साथ जुड़े थे, वहीं मैंने मोदी जी का साथ चुना है।’