अजय पांडेय

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्रियों के नाम तय करने के लिए गांधी परिवार दिनभर भागदौड़ में जुटा रहा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पर तो कभी सोनिया गांधी के यहां समूचा परिवार मंथन करने के लिए जमा हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल के निवास पर सुबह-सुबह राजस्थान के पर्यवेक्षक बनाए गए केसी वेणुगोपाल और उनके पीछे मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक बनाए गए वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी पहुंचे। दोनों नेताओं ने अपनी अपनी रिपोर्ट राहुल को सौंपी। राहुल ने इन दोनों नेताओं से अलग-अलग विचार विमर्श किया। समझा जा रहा है कि पर्यवेक्षकों से मिली रिपोर्ट के बाद ही उन्होंने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार बताए जा रहे अशोक गहलोत व सचिन पायलट को पूर्वाह्न करीब 11 बजे मुलाकात के लिए बुला लिया। पहले पायलट पहुंचे और करीब 15 मिनट तक उनकी मुलाकात के बाद गहलोत भी कांग्रेस अध्यक्ष के निवास पर पहुंच गए। उनके अंदर घुसने के कुछ ही मिनट बाद पायलट बाहर आ गए।

राजस्थान के इन दोनों नेताओं से मुलाकात के बाद राहुल गांधी अपने निवास से निकल गए। बताया गया कि वे 10 जनपथ स्थित अपनी मां व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पहुंचे। चर्चा रही कि वहां पर राहुल की बहन प्रियंका गांधी भी पहले से मौजूद थीं और पूरे परिवार ने वहीं लंच किया। उसके बाद राहुल गांधी फिर से अपने निवास पर पहुंच गए और थोड़ी देर बाद वहां प्रियंका गांधी भी आ गर्इं। सबसे बाद में अपराह्न करीब चार बजे सोनिया गांधी भी राहुल के निवास पर पहुंच गर्इं। गांधी परिवार के इकट्ठा होने के बाद मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के युवा दावेदार सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व दूसरे दावेदार कमलनाथ भी पहुंच गए। परिवार ने एक साथ बैठकर इन दोनों दिग्गज नेताओं से अलग अलग बातचीत की।

इससे पहले मुख्यमंत्रियों के नामों को लेकर जब संवाददाताओं ने सोनिया गांधी से जानना चाहा तो उन्होंने कहा कि यह सवाल आप राहुल से पूछिए। जब यही सवाल राहुल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप जल्द ही मुख्यमंत्रियों को देखेंगे। हम विधायकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य की राय ले रहे हैं। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में फैसला कभी भी हो सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष सभी लोगों से बात कर रहे हैं और यह अच्छी बात है कि सभी की राय ली जा रही है। जो भी फैसला होगा वह सभी को मान्य होगा। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें। इस चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा काम किया है और राहुल गांधी जी ने उनकी मेहनत की सराहना की है। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी कार्यकर्ताओं से शांति एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जो भी फैसला करेंगे, उसका वह स्वागत करेंगे।